झुंझुनूं : स्वास्थ्य मेडिकल चेक अप नि:शुल्क कैंप में 65 लोग हुए लाभान्वित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल वीरा गोपालपुरा केंद्र द्वारा घासीराम शिक्षण संस्थान जी.एस.एस दुराना में नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन आज प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक हुआ, ग्रामीण महिलाओं एवं पुरुषों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवा कर परामर्श लिया व छोटे बच्चों का वजन कर उनको स्वास्थ्य की देखभाल की जानकारी उपलब्ध कराई, शिविर में मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर श्यामसुंदर जालान, रीजन 2 सेक्रेट्री वीर महेश कुमार मुंड, जोन चेयरमैन वीर नागर मल जांगिड़ थे शिविर का 65 लोगों ने लाभ उठाया, स्वास्थ्य के बारे में चिकित्सकों की टीम द्वारा जानकारी उपलब्ध कराई गयी, वेट, फेट, कैल्शियम,व शरीर की व्याधियों की रोकथाम के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में संस्था अध्यक्षा वीरा सुनीला चौधरी, वीरा अनिता, वीरा विजयलक्ष्मी, वीरा संतोष, वीरा सुनीता, वीरा मोनिका, वीरा सुनीता महला, पवन कुमार, मुकेश, दिनेश, रामकरण, ज्योति, एवं राधिका, उपस्थित रहे,जॉन चेयरमैन द्वारा संस्था के कार्यों की समीक्षा की व आगे कार्य करने के लिए संस्था को प्रोत्साहित किया, पाठशाला के बच्चों को अतिथियों द्वारा स्नैक्स व बिस्किट वितरण कीये गये।

Web sitesi için Hava Tahmini widget