जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : जानकारी देते हुए शिव भक्त सुभाष नायक ने बताया की इस मंदिर मे 15 धाम बनेंगे वो भारत के नक़्शे के अनुसार बनेंगे ओर इस तरह का ये भारत का पहला मन्दिर होगा जिसमें द्वादस ज्योतिलिंग के साथ माता वैष्णोदेवी, मेहन्दीपुर बाला जी महाराज, ओर गणेश द्वार होगे, अतिथि भवन होगा, नंदी शाला बनेगी, शमशान घाट जैसा दृश्य होगा (जिसमें जन्म से मृत्यु तक स्टेच्यू लगेंगे), गुरुकुल बनेगा, ओर भारतीय सांस्कृति को दर्शाता एसा पार्क बनेगा ओर भारत के चारो तरफ़ समुन्दर, पहाड़, पेड़ पोधे, होगे। ये सभी सत्रह भीगा ज़मीन पर बनेगा जो झुँझुनू से 6 किलोमीटर दूर कालेरा के बास पंचायत में बनेगा होगा। ये सारा काम भामासाहो के सहयोग से होगा। इसका भूमिपूजन 28 मई 2023 वार रविवार को संतो के सानिध्य में होगा ओर 2108 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा रहेगी ओर कन्याओ के द्वारा भगवा रेली होगी।