झुंझुनूं-खेतड़ी : सैनी समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन:12 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग, सुनवाई नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

झुंझुनूं-खेतड़ी : आरक्षण की मांग को लेकर शुक्रवार को सैनी समाज के लोगों ने उपखंड कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सरकार से 12 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की है।

12 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग

पालिका चेयरमैन गीता सैनी के नेतृत्व में विरोध कर रहे लोगों ने बताया कि सैनी समाज पिछले काफी समय से सरकार से आरक्षण की मांग कर रहा है, लेकिन सरकार ने सैनी समाज को दरकिनार कर देने से समाज आज प्रगति के विकास में पिछड़ रहा है। आरक्षण की मांग को लेकर सैनी समाज के लोगों की ओर से जब विरोध प्रदर्शन किया गया तो सरकार ने उनके आंदोलन को दबाने के लिए युवाओं पर झूठे मुकदमे लगा कर उन्हें जेल में डाल दिया, जिससे समाज में काफी रोष है। जब अपने हक की लड़ाई के लिए समाज विरोध करता है, लेकिन सरकार की दमनकारी नीतियों से आंदोलन को दबा दिया जाता है, जिसे अब सैनी समाज सहन नहीं करेगा।

सैनी समाज जातीय आधार पर 12% आरक्षण की मांग कर रहा है, जो समाज के लिए हक है। इस हक को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा तथा समाज इसे लेकर रहेगा। आरक्षण को लेकर सरकार के बीच समाज के प्रतिनिधि मंडल की कई बार बैठकर भी हुई, लेकिन सरकार व समाज के बीच हुए समझौते आज तक लागू नहीं होने से सैनी समाज मैं विरोध फैल रहा है। समाज की भावनाओं को देखते हुए सरकार को आगे आकर न्याय के लिए कदम उठाने चाहिए।

इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया तथा एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर सैनी समाज को आरक्षण देने की मांग की। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने समाज की मांग को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई तो सैनी समाज को आंदोलन की राह अपनानी पड़ेगी।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर गोकुलचंद सैनी, ओबीसी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष लीलाधर सैनी, पार्षद राहुल सैनी, अनिल सैनी, राजेश सांखला, हवासिंह बबेरवाल, फूलचंद, गोपालराम, राकेश राजोरिया, लक्ष्मण सैनी, विजेश सैनी, नागरमल सैनी, सुरेश, चंदगीराम सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget