दादा-दादी और नाना-नानी की (शादी) में जमकर झूमे परिजन और नाती /पोते

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : इंदौर, अग्रसेन महासभा की मेजबानी में आयोजित शुभ पषिट परिणयोउत्सव में आए देश के 8 राज्यों के 61 बुजुर्ग युगलों ने रविवार को अपने विवाह की 60 से 65 वर्ष पुरानी मधुर स्मृतियों को तरोताजा किया, इस मौके पर उनके बेटा बहू बेटी, दामाद, नाती-पोते सहित परिजन ने उनका सम्मान भी किया।

वृंदावन से आए आचार्य स्वामी भास्कर आनंद व साध्वी प्रश्न आनंद ने भी कहा वर्तमान को मजबूत करेगा । ऐसेआयोजन हर परिवार में होना चाहिए। प्रमुख संयोजक मोहनलाल बंसल ने बताया कि रविवार को सुबह बुजुर्ग भी युग लो उत्साह से हल्दी की रसम में भाग लिया इसके बाद सज्जन कोट की रेशम की गई जिसमें वधू पक्ष के लोगों ने वर पक्ष के लोगों को शाही दावत पेस की।

ऐसी शाही शादी तो हमारी भी नही हुई

सभी यूगलो और उनके साथ आये मेहमानों को विभिन्न प्रकार के व्यंजन मनुहार सहीत परोसे गए, युगलो ने भाव विभोर होकर यहां तक कहा खुद की शादी भी इतने शाही अंदाज में नहीं हुई थी। आज इंदौर आकर लगा एक बार फिर नए सिरे से हमारी शादी की दावत हुई है । हमारेअपने झुंझुनू जिले के वरिष्ठ समाजसेवी रामचंद्र तुलस्यान बंसल को महाराष्ट्र प्रांत , नाशिक जिले से आमंत्रित किया गया था।

वरमाला भी बनाई

समाज के अध्यक्ष जगदीश बाबा, अरुण अस्ठावाले ने बताया कि बाईपास स्थित होटल के कंवेंशन हॉल में यात्रा के बाद महाराजा अग्रसेन की साझी में ही सभी युगलो ने एक दूसरे को एक साथ वरमाला पहनाकर परनोउत्सव मनाया ।साथ ही बुजुर्गों का सम्मान, संयुक्त परिवार, परंपरा और भारतीय विवाह पदिति मे विश्वास रखने का संदेश दिया।

वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया

समापन बेला में रंगारंग फायर शो आकृष्ण रहा। रात में नरतागना डा,रागिनी मक्खर टीम ने प्रस्तुति दी ।गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्डस की टीम ने पूरे उत्सव की रिकॉर्डिंग के बाद इसे विश्व कीर्तिमान में शामिल कर लिया । बुक के इंडिया हेड डा,मनीष बिश्नोई ने विश्व कीर्तिमान की घोषणा मच से ही की ।महापौर पुसयमित्र भार्गव, अखिल भारतीय वैश्य राष्ट्रीय महामंत्री गोपाल मोर ने भी सम्मान समारोह में पूहुचकर उत्सव की प्रशंसा की।

शाफा पहनकर बघी, विटेज कार पर हुए सवार

शाम को सभी युगलो को साफा व दुल्हनो के लिए परंपरागत परिधान में दो बैंड ,25 बगियोऔर चार वीटेज के साथ ११ अन्य वाहनों में बैठाकर होटल परिसर में शोभायात्रा निकाली गई ,यात्रा में राजस्थानी कलाकारों के साथ युगलो के परिजनो ने भी नाच गाना किया। युगलो को बगिया और गाड़ियों तक लाने के लिए ४० वहिलचैयर की ववस्था की गई ।महासभा की ओर से महामंत्री अखिलेश गोयल ,प्रमोद बिदल, कैलास नारायण बंसल ,अजय आलूवाले ने स्वागत किया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget