जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : सनातन युवा हिंदू वाहिनी के पदाधिकारियों सचिव महोदय एवं अन्य सदस्यों ने जिला प्रशासन झुंझुनू को 15 अप्रैल को ADM महोदय के माध्यम से दिलाए पर्यावरण नागरिक सुरक्षा और जन स्वास्थ्य के हेतु 6 सूत्रीय मांग पत्र दिया था । इस मांग पत्र पर अभी तक जिला प्रशासन के द्वारा कोई भी विशेष कार्यवाही सामने नहीं आई है। इस मांग पत्र और इस ज्ञापन के प्रति एसपी ऑफिस झुंझुनू, CMHO कार्यालय झुंझुनू, D G सीएसआईआर न्यू दिल्ली, चीफ मिनिस्टर राजस्थान, राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी नई दिल्ली को भेजी गई है।
इसी संदर्भ में आगे की कार्यवाही करते हुए सनातन युवा हिंदू वाहिनी के संगठन के द्वारा आज 26 अप्रैल बुधवार को झुंझुनू जिला में होटल जमुना रिसोर्ट स्थान पर एक संगोष्ठी एवं प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया संगोष्ठी और प्रेस वार्ता के अंदर उपस्थित सभी जनों ने पर्यावरण नागरिक सुरक्षा और जन स्वास्थ्य के हेतु इस विषय के ऊपर गहरा विचार विमर्श करके यह पाया है कि कोर्ट की अवमानना, पर्यावरण की अनदेखी, व प्रशासन की उदासीनता इन सभी को देखते हुए संगठन के सचिव प्रवीण शर्मा एवं अन्य पदाधिकारियों सौरव जोशी, संदीप गोयल, संजय स्वामी, शशिकांत, प्रकाश सोनी ने यह मांग आगे रखी है कि जो लोग पर्यावरण की अनदेखी कर रहे हैं, नियमों की अवहेलना कर रहे हैं, कोर्ट की अवमानना कर रहे हैं जन स्वास्थ्य की अनदेखी कर रहे हैं, उनके ऊपर शीघ्र ही कार्यवाही हो और पर्यावरण नागरिक सुरक्षा एवं जन स्वास्थ्य के उद्देश्य से एनजीटी के निर्णय को तुरंत प्रभाव से लागू कराया जाए।