झुंझुनूं : परिवहन राज्य मंत्री ने किया मंहगाई राहत कैम्प का निरीक्षण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं :  परिवहन राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला ने मंगलवार को झुंझुनू नगर परिषद में चल रहे स्थाई ‘‘मंहगाई राहत कैम्प‘‘ का औचक निरीक्षण किया और वहां पर सरकार द्वारा आमजन को दी जा रही योजनाओं व सुविधाओं के बारे में लोगों से चर्चा की। परिवहन राज्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की यह सराहनीय पहल है, जिससे केवल एक जन आधार कार्ड नम्बर से आमजन को 10 योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन शिविरों में जिस प्रकार से भीड़ देखने को मिल रही है, उससे यह साफ जाहिर है कि कैम्प के प्रति आमजन का कितना उत्साह बन रहा है। उन्होंने आमजन से शिविरों का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि यह कैंप 30 जून तक लगातार चलेंगे। आमजन अपने वार्ड, ग्राम स्तर पर लगने वाले शिविरों में तो लाभ ले ही सकते हैं, अगर किसी कारणवश वहां नहीं भी करवा पाते हैं, तो भी जिले में लगाए गए 70 स्थाई कैंपों में किसी भी स्थान पर पंजीकरण करवा सकते हैं। इस दौरान परिवहन राज्य मंत्री ने लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के गांरटी कार्ड भी सुपुर्द किए।

इस दौरान एसडीएम सुप्रिया कालेर, तहसीलदार महेन्द्र मूंड, नगर परिषद आयुक्त दिलीप पुनियां, थानाप्रभारी सुरेन्द्र देगड़ा, पूर्व चैयरमैन तैयब अली, सुमेर सिंह, अजमत अली, पार्षद प्रदीप कुमार सैनी, रामनारायण कुमावत, जुल्फिकार खोखर, मुमताज अली, अब्दुला अगवान, रियाज चायल, साजिद हुसैन सादा, आजम भाटी, नवीन कुमार, इरफान कबाड़ी, युनुस रहमानी, रफिक कबाडी, लतीफ कबाड़ी, आदिल कबाड़ी, संदिप चावरियां, सलीम टोपी, मनोज सैनी, मनोज कुल्हरी, अदनान, राजकुमार डिग्रवाल, मुराद अली, कैलाश कुमावत, उम्मेद खान सहित नगर परिषद झुंझुनूं के कर्मचारी, अधिकारी मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget