झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे के काली माता मंदिर परिसर में सोमवार को राज्य सरकार के महंगाई राहत शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष गीता सैनी, विशिष्ट अतिथि लीलाधर सैनी, पार्षद मोहन राजोरिया थे। जबकि अध्यक्षता गोकुलचंद सैनी ने की। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने विधिवत रूप से फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया।
पालिका ईओ सुरेश कुमार वर्मा ने शिविर की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से बजट घोषणा के प्रभावी क्रियावन को लेकर प्रत्येक कस्बे पंचायत स्तर पर महंगाई राहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। राज्य सरकार की ओर से लगाए जाएंगे शिविरों में आमजन को एक छत के नीचे ही कई विभागों की सुविधाओं को उपलब्ध करवाना है।
आमजन को शिविरों के माध्यम से राहत पहुंचाने को लेकर विभागों के कर्मचारी और अधिकारी शिविरों में पहुंचकर सरकार की योजनाओं से लाभान्वित कराने को लेकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे महंगाई राहत शिविर में चिकित्सा विभाग, पशुपालन, नगर पालिका, महिला एवं बाल विकास, रोडवेज, खाद्य सुरक्षा, बिजली सहित अन्य विभागों की अलग-अलग स्टाल लगाई गई है। जिनके माध्यम से शिविर में आने वाले लोग अपने कार्य करवा कर सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पालिका अध्यक्ष गीता देवी ने कहा कि राज्य सरकार ने आमजन के हित को लेकर अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होकर सरकार की इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। शिविर के शुभारंभ के पहले दिन वार्ड नंबर एक के रहने वाले विकलांग रेवती प्रसाद को पहला प्रमाण पत्र देकर सरकार की योजनाओं से अवगत करवाया गया। इस दौरान शिविर में काफी की संख्या में लोगों की भीड़ लगी रही। इस मौके पर गजेंद्र जलंद्रा, श्रवणदत नारनौलिया, लोकराम वर्मा, डॉ प्रवीण कुमार शर्मा, सुमेर सिंह, सुनीर कुमार सैनी, अनील सैनी, विजेश सैनी, सुखराम गुर्जर, संदीप शर्मा, लोकेश सिंह, गौतम, मुन्नालाल, मनिका, पींटू गुर्जर, हेमलता डोई सहित अनेक लोग मौजूद थे।