झुंझुनूं : झुंझुनूं की धरती पर ऐतिहासिक रहा पूर्व सैनिक एवं वीरांगना सम्मान समारोह

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : अग्रसेन स्थित राजेंद्र भाम्बू के आवास पर दादू द्वारा बगड़ के महामंडलेश्वर डॉ अर्जुन दास महाराज के सानिध्य में हुए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल जयप्रकाश नेहरा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लेफ्टिनेंट जनरल सतपाल सिंह कटेवा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वतंत्र निदेशक कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मेजर घनश्याम सिंह राठौड़, अजमेर डिस्कॉम के पूर्व एमडी एवं ऊर्जा विभाग राजस्थान सरकार के पूर्व ओएसडी बी एम भाम्बू मंच पर विराजमान थे ।अतिथियों ने भारत माता के चित्र पर दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयोजक राजेंद्र भाम्बू ने अतिथियों सहित उपस्थित समस्त वीरांगनाओं एवं पूर्व सैनिकों का सम्मान करते हुए बताया कि 150 वीरांगनाओं के साथ 4000 से अधिक पूर्व सैनिकों ने कार्यक्रम में पहुंचकर आयोजन में चार चांद लगाए । मैं उन सबका हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल जयप्रकाश नेहरा ने कहा कि सैनिक और जेसीओ सेना की रीढ़ की हड्डी हैं, देश रक्षा सैनिक का सदा पहला धर्म होता है, उसे सदा अनुशासन में रहते हुए देश को शक्तिशाली बनाने का हर संभव प्रयास करना चाहिए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल सतपाल सिंह कटेवा ने कहा कि झुंझुनू की धरती पर व्यक्तिगत रूप से किए गए वीरांगनाओं और सैनिकों के इस तरह के सम्मान से समाज में स्वप्रेरणा और शक्ति का संचार होता है। उन्होंने वन रैंक वन पेंशन के बारे में बोलते हुए सभी को आश्वस्त किया है कि शीघ्र इस विषय में बड़े स्तर पर समाधान होगा। कार्यक्रम को मेजर घनश्याम सिंह राठौड़ एवं एवं बीएम भामू ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का प्रभावी व सफल संचालन उद्घोषक मूलचंद झाझड़िया द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अर्जुन महला, सतीश खीचड़, शिवपाल पायल, अशोक सिंह बड़गांव, महेंद्र धनखड़, पार्षद चंद्र प्रकाश शुक्ला, विजय सैनी, प्रमोद जानू, प्रमोद बुडानिया, परमजीत कुलहरि, शीशराम राजोरिया, देवकीनंदन तुलस्यान, सत्यनारायण हलकारा, सम्पत चूड़ेलवाला, शिवचरण पुरोहित, सुभाष जनेवा, रघुवीर डूडी, मुकेश कड़वासरा, नरेंद्र शेखावत, रोबिन भाम्बू, रण सिंह नेहरा, शुभकरण चौपदार, किशन छक्कड़, धर्मपाल सिंह, सुरेन्द्र सिंह, जाकिर चौहान सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, वीरांगनाएं, सैनिक परिवारों के लोग तथा विधानसभा क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget