झुंझुनूं : डॉ. जुल्फिकार ने केन्द्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे को अपनी पुस्तकें भेंट की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद पर शोध कार्य व उनके संदेश को देश – विदेश में व्यापक बनाने वाले भीमसर गांव के युवा लेखक व चिन्तक डॉ. जुल्फिकार ने नई दिल्ली में स्थित कृष्ण मेनन भवन में केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाध व सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पर्यावरण वन व जलवायु मन्त्री अश्विनी कुमार चौबे को स्वामीजी की दो पुस्तकें (1) “रामकृष्ण मठ एवं रामकृष्ण मिशन” (2) ” स्वामी विवेकानंद चिन्तन एवं रामकृष्ण मिशन खेतड़ी ” भेंट की। जिसमें राजा अजित सिंह और स्वामी विवेकानंद के खेतड़ी प्रवास की विशिष्ट घटनाओं के साथ-साथ स्वामी विवेकानंद और रामकृष्ण मिशन से जुड़े अल्पज्ञात तथ्यों को उजागर किया गया है। डॉ. जुल्फिकार ने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि इन पुस्तकों की सामग्री जुटाने के लिए उन्होंने देश-विदेश के कई रामकृष्ण मठ एवं मिशन संस्थाओं की यात्रा की और देश – विदेश में स्थित 205 रामकृष्ण मठ एवं मिशन संस्थाओं को मानचित्र के माध्यम से पुस्तक में दर्शाया।

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने डॉ. जुल्फिकार को पुस्तक सृजित के लिए बधाई देते हुये कहा कि स्वामीजी पर आपने जो पुस्तकें लिखी है और जो भी काम किया है वह दुनियाभर मे लाखों-करोड़ों लोगों को हमेशा प्रेरित करेगा। आज हमारी सरकार भी स्वामी विवेकानंद के सपनों को पूरा करने के लिए काम कर रही हैं।

Web sitesi için Hava Tahmini widget