झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना पुलिस की अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई:बजरी से भरा डंपर जब्त कर ड्राइवर को किया गिरफ्तार

झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना पुलिस ने देर रात को अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे एक डंपर पर को जब्त किया है। इस दौरान पुलिस ने अवैध बजरी के परिवहन करने के मामले में डंपर ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी भजना राम ने बताया कि एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश पर अवैध खनन पर रोक लगाने को लेकर पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान पुलिस व जिला स्पेशल टीम की ओर से संयुक्त नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस ने नाकाबंदी मे खेतड़ी के खनन क्षेत्र की ओर से आ रहे एक डंपर को रुकवाया गया।

पुलिस द्वारा डंपर की तलाशी ली गई तो उसमें अवैध रूप से बजरी भरी हुई थी, जिसके बारे में डंपर चालक से पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिस पर पुलिस ने अवैध खनन कर बजरी के परिवहन करने के मामले में भूरीवास बुहाना निवासी सज्जन पुत्र कुलदीप जाट को गिरफ्तार कर बजरी से भरे डंपर को जब्त कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि डंपर में करीब 44 टन बजरी भरी हुई थी, जिसका अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था।

इसके अलावा पुलिस ने यातायात के नियमों के पालन को लेकर की जा रही कार्रवाई के तहत बिना हेलमेट व यातायात नियमों की अवहेलना करते पाए जाने पर बीस वाहनों का चालान कर 11 हजार आठ सौ रुपए जुर्माना भी वसूल किया है। थानाधिकारी ने बताया कि अवैध परिवहन पर रोक लगाने को लेकर पुलिस की ओर से प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसके बावजूद भी कोई संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान टीम में थानाधिकारी भजना राम, एएसआई कल्याण सिंह तंवर, एचसी झाबरमल, शशिकांत, कांस्टेबल सुनील कुमार, मनीष, जगदीप, विक्रम, प्रदीप, विकास आदि शामिल थे।

31 Mar
71°F
1 Apr
74°F
2 Apr
82°F
3 Apr
86°F
4 Apr
84°F
5 Apr
85°F
6 Apr
70°F
31 Mar
71°F
1 Apr
74°F
2 Apr
82°F
3 Apr
86°F
4 Apr
84°F
5 Apr
85°F
6 Apr
70°F
Weather Data Source: weather for today Mississippi
Light
Dark