झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना की ग्राम पंचायत को जैसे ही नगरपालिका बनाने की अधिसुचना जारी हुई उसी समय सरपंच विजय पांडे, उपसरपंच विक्रम के नेतृत्व में मिठाई बांटकर खुशियाँ मनाई। सरपंच विजय कुमार पांडे ने बताया कि ग्राम पंचायत सिंघाना के संपूर्ण क्षेत्र में आने वाले राजस्व ग्राम के संपूर्ण सीमा क्षेत्र को सम्मिलित करते हुए वर्ष 2011 की जनसंख्या के अनुसार 11372 जनसंख्या को नगरपालिका के EWS अधीन सम्मिलित किया गया है।
इस मौके पर चेयरमैन विजय कुमार शर्मा (पांडे) उप चेयरमैन विक्रम सिंह, पूर्व विधायक श्रवण कुमार, सफाई कर्मचारी आयोग चेयरमैन किशन लाल जैदिया, प्रधान हरी किशन बुहाना, प्रधान सोनू रावजी सिंघाना, पार्षद लाली देवी, राजकन्या देवी, लालचंद, चमेली देवी, श्रीराम खटीक, सुमन देवी, अमित शर्मा, पिंटू सैनी, हेमंत शर्मा, राजेश मीणा, रेखा देवी, लक्ष्मीकांत टेलर, हरीश सेन, परमानंद शास्त्री, माया देवी, प्रेम देवी, वीरमादेवी, राजली देवी, श्याम सुंदर सैनी, कमला देवी, तथा ग्रामीण जन अमर सिंह, राजेश जोगिया, महिपाल मीणा, रमेश सेन, अनिल, नकुल, मोहित, सचिन शर्मा, सुशील सारस्वत, विशंभर दयाल, संत कुमार, अजय नायक, सुभाष, नुकुल सराफ, नितिन नायक, मदन लाल कुमावत सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे ।