भारतीय रेल : आज के दिन 149 साल पहले राजस्थान आई थी पहली रेलगाड़ी

भारतीय रेल : ब्रिटिशकाल में 149 वर्ष पूर्व आज ही के दिन राजस्थान (तत्कालीन राजपूताना) में पहली बार ट्रेन का प्रवेश हुआ था। 20 अप्रेल 1874 में आगरा से बांदीकुई के बीच प्रदेश में सबसे पहले ट्रेन दौड़ी थी। ब्रिटिशकालीन रेल नगरी बांदीकुई के सिर पर सूबे में पहली बार ट्रेन चलने का ताज बंधा था। शुरुआत में भांप के इंजन से ट्रेन चलाई गई थी। उसके बाद डीजल इंजन से संचालत हुआ और वर्तमान हाईटेक युग में अधिकांश रेलगाड़ियां इलेक्ट्रिक पावर से दौड़ती नजर आ रही हैं।

Web sitesi için Hava Tahmini widget