जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : पंचायत समिति झुंझुनू की साधारण सभा की बैठक प्रधान पुष्पा चाहर की अध्यक्षता में संपन्न हुई l बैठक में ग्राम पंचायतों की विकास कार्य योजना , ग्राम पंचायतों के वार्षिक बजट वर्ष 2023-24 तथा पंचायत समिति द्वारा गत वर्ष में वेतन भत्तों तथा विकास योजनाओं पर व्यय की गई राशि रुपए 7.82 करोड का अनुमोदन चर्चा उपरांत सर्व सहमति से किया गया l बैठक में उपस्थित उपखंड अधिकारी सुप्रिया कालेर द्वारा 24 अप्रैल से प्रारंभ होने वाले महंगाई राहत शिविर तथा प्रशासन गांव के संग अभियान की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि शिविरों का लाभ प्राप्त करने हेतु अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करें तथा जनता को महंगाई से राहत के लिए चिन्हित 10 योजनाओं में लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर पंजीकरण करवाने के लिए कैंप स्थल पर पहुंचने के लिए प्रेरित करें l प्रधान पुष्पा चाहर ने उपस्थित अधिकारियों को इन शिविरों में पूर्ण सजगता से कार्य करने तथा समस्त पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ दिलवाने का आह्वान किया l
उप प्रधान सुल्तान सिंह जांगिड़ द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि के समय की जा रही अघोषित विद्युत कटौती बंद करने तथा लंबित घरेलू विद्युत कनेक्शन अविलम्ब करने , जिला परिषद सदस्य पंकज धनखड़ ने जल जीवन मिशन में वंचित परिवारों को पेयजल आपूर्ति लाइन डालने ,पानी की किल्लत वाले स्थानों पर सुचारू आपूर्ति करने, इस्लामपुर सरपंच आमीन मणियार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इस्लामपुर में रात्रि के समय चिकित्सकों के उपस्थित रहने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में गैर आबादी में बने पक्के मकानों के पट्टे जारी करने की प्रक्रिया का सरलीकरण करने के मुद्दे प्रमुखता से उठाए l विकास अधिकारी राकेश जानू ने कार्यवाही का संचालन करते हुए गत बैठक का कार्य कार्यवाही विवरण प्रस्तुत करते हुए शिविरों के दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा संपादित किए जाने वाले कार्यों के बारे में अवगत कराया l
बैठक में तहसीलदार महेंद्र मूड, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.मनोज डूडी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेंद्र जाखड़, सहायक अभियंता अमित चौधरी सहित पंचायत समिति सदस्य सरिता थोरी, संदीप बुझाना, सुमन मारीगसर ,संतोष, सुनीता ,राजश्री ,सरपंच कृष्ण कुमार ,दिलीप मीणा ,रोहिताश आबूसर ,जगदीश प्रसाद बासनानग, राजेंद्र चाहर उपस्थित रहे