झुंझुनूं-पिलानी : नेशनल मिशन गंगा क्लीन व जल संरक्षण कार्यक्रम नमामि गंगे में अपनी भागीदारी देने के क्रम में प्रो. वाइस चांसलर डॉ ओ पी गुप्ता द्वारा एमओयू हस्ताक्षर किया

पिलानी : श्रीधर विश्वविद्यालय पिलानी की ओर से “नेशनल मिशन गंगा क्लीन” व जल संरक्षण कार्यक्रम नमामि गंगे में अपनी भागीदारी देने के क्रम में विश्वविद्यालय के प्रो. वाइस चांसलर डॉ ओ पी गुप्ता द्वारा एमओयू हस्ताक्षर किया गया इस मिशन को सफल बनाने में विश्वविद्यालय भी अपनी सहभागिता देगा। नमामि गंगे कार्यक्रम का आयोजन होटल ताज एम्बेसडर न्यू दिल्ली में किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गजेंद्र सिंह शेखावत, माननीय जल शक्ति मंत्री, भारत सरकार, जी. अशोक कुमार, आईएएस, सचिव और महानिदेशक, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, भारत सरकार, डॉ. टी जी सीताराम, अध्यक्ष, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई), भारत सरकार थे।

वाइस चांसलर डॉ ओ पी गुप्ता का कहना है की श्रीधर विश्वविद्यालय इस तरह के जल संरक्षण कार्यक्रम में अपनी सहभागिता देता रहा है और आगे भी देता रहेगा।

 

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget