झुंझुनूं-पिलानी : इंश्योरेंस पॉलिसी लैप्स होने का झांसा देकर पिलानी निवासी एक व्यक्ति के साथ 45 लाख रूपये की ठगी करने वाले साइबर ठग को पिलानी पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा ने जानकारी देते हुए बताया कि पिलानी निवासी अशोक मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी की उसकी पॉलिसी के लैप्स होने की जानकारी दे कर उससे 45 लाख रुपए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवा लिए गए हैं। ठगों ने अलग-अलग नम्बरों से कॉल करके खुद को कम्पनी के कॉल सेंटर से जुड़े होने की जानकारी दी थी। झांसे में आए कर पीड़ित अशोक मेघवाल ने आरोपियों के बताए बैंक खातों में 45 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए।
ठगी का आभास होने पर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले में जांच करते हुए सभी नंबरों की कॉल डिटेल्स और सभी बैंक खातों का रिकॉर्ड जुटाया। तकनीकि व साइबर सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने लगातार कई दिन तक गुरुग्राम, दिल्ली तथा गाजियाबाद में कैंप कर ठगी के आरोपी रविन्द्र कुमारबी (30) पुत्र जवाहर लाल जाटव, निवासी डबल्यू जेड ए बुडेला गांव, थाना विकासपुरी (दिल्ली वेस्ट) को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में पिलानी थाने के सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार रोलन, कॉन्स्टेबल राजकुमार तथा सुरेश शामिल थे।