चूरू : ट्रैफिक पुलिसकर्मी से ड्यूटी के दौरान बीच सड़क पर कार सवार व्यक्ति ने अभद्रता कर दी। इससे ट्रैफिक पुलिसकर्मी की बीच सड़क पर रुलाई फूट पड़ी। पुलिसकर्मी के रोने पर लोगों ने इसका कारण पूछा तो उसने पूरी बता बताई। इस दौरान किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया। पुलिस की लाचारी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। मामला चूरू शहर का सोमवार का है। इसका वीडियो आज सामने आया है।
ट्रैफिक पुलिस हेड कॉन्स्टेबल जगवीर सिंह ने बताया कि नया बस स्टैंड रोड पर जाम लगा हुआ था। जब उसने जाकर देखा तो वहां एक बस के आग लग्जरी कार खड़ी थी, जिसके कारण जाम की स्थिति बन गई थी। इस पर उन्होंने ड्राइवर को कार हटाने के लिए कहा तो अभद्रता करने लगा। उसने कहा कि बस वाले को हटा दे। बस वाला तेरा दामाद लगता है क्या, उसको कुछ क्यों नहीं बोलते? कार ड्राइवर ने उसको मंत्री की कोठी पर आने और ट्रांसफर कराने की धमकी तक दे डाली।
लोगों के समझाने पर भी नहीं रुकी रुलाई
धमकी से परेशान पुलिसकर्मी की मौके पर ही रुलाई फूट पड़ी। जब पुलिसकर्मी फूट-फूट कर रोने लगा तो वहां मौजूद लोगों ने उससे कारण पूछा तो उसने पूरी बात बताई। लोगों के समझाने पर भी पुलिसकर्मी की रुलाई नहीं रुकी। जब लोगों ने पूछा कि कार ड्राइवर कौन था तो पुलिसकर्मी ने कहा कि मैं उसको जानता नहीं हूं, लेकिन उसका वीडियो मेरे मोबाइल में है।
घटना को लेकर डोटासरा का ट्वीट, राठौड़ का जवाब
उधर, इस वीडियो के सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पर निशाना साधा है। डोटासरा ने लिखा- राजेंद्र राठौड़ साहब, चूरू की जनता और पुलिसवालों को डरा-धमकाकर चुनाव जीतोगे क्या? कानून के रखवालों पर जुल्म करके क्या संदेश देना चाहते हो आप?
राजेंद्र राठौड़ साहब, चूरू की जनता व पुलिसवालों को डरा-धमकाकर चुनाव जीतोगे क्या? कानून के रखवालों पर ज़ुल्म करके क्या संदेश देना चाहते हो आप?
कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मी को प्रताड़ित करने के उद्देश्य से अपनी कोठी बुलवाने की बजाय आपको चाहिए कि अपने उदंड कार्यकर्ताओं के कान पकड़ के… https://t.co/VStL3AMlxc
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) April 18, 2023
कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मी को प्रताड़ित करने के उद्देश्य से अपनी कोठी पर बुलवाने की बजाय आपको चाहिए कि अपने उदंड कार्यकर्ताओं के कान पकड़ के थाने लाओ।
डोटासरा जी, यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। मैं इस घटना की निंदा करता हूं। मैं स्वयं इस मामले की जानकारी ले रहा हूं कि पुलिसकर्मी के साथ दुर्व्यव्हार की घटना कब व किसके द्वारा कारित की गई। चूरू की धरती नाथी का बाड़ा नहीं है। पुलिसकर्मियों का सम्मान करना चूरू की परम्परा रही है। https://t.co/adsQiEhP8B
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) April 18, 2023
डोटासरा के ट्वीट पर राजेंद्र राठौड़ ने जवाब देते हुए लिखा- डोटासरा जी, यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। मैं इस घटना की निंदा करता हूं। मैं स्वयं इस मामले की जानकारी ले रहा हूं कि पुलिसकर्मी के साथ दुर्व्यवहार की घटना कब और किसकी ओर से की गई। चूरू की धरती नाथी का बाड़ा नहीं है। पुलिसकर्मियों का सम्मान करना चूरू की परम्परा रही है।