जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : जानकारी देते हुवे युवा जिला ब्राह्मण अध्यक्ष ललित जोशी ने बताया की कुछ दिनों पहले वार्ड नंबर,46 की SC महिला द्वारा गो संवर्धन के प्रवीण स्वामी पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया था जिसकी जाँच भी सही तरीके से नही हो रही इसी विषय मे आज सभी सामज के वरिष्ठ जन मिले पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा से उनको ज्ञापन सौपा व जाँच अधिकारी बदलने की बात कही साथ जोशी ने बताया की प्रवीण स्वामी हिंदुत्व वादी व्यक्ति है समाज मे हर वर्ग के साथ समानता रखते है ये मुकदमा निराधार है जिसकी सही जाँच कर प्रवीण स्वामी को न्याय मिले।
इस मोके पर कपिल हिसारिया, मनोज पुरोहित, सुरेश पुरोहित, सोरव जोशी, संदीप, केशव हिसारिया, नविन, गोविंद पुरोहित आदि लोग मौजूद रहे।