झुंझुनूं : जिले के 17 जवानाें का सीकर में आईजी ने किया सम्मान, 35 जवानाें काे एसपी ने झुंझुनूं में उत्तम सेवा चिह्न प्रदान कर किया सम्मानित
पुलिस स्थापना दिवस पर जिले के 4 जवानाें काे अति उत्कृष्ट व 2 को उत्कृष्ट सेवा पदक मिला है। इसके अलावा 11 जवानाें काे अति उत्तम सेवा चिन्ह और 35 जवानाें काे उत्तम सेवा चिन्ह से सम्मानित किया गया। पुलिस लाइन में हुए समाराेह में 35 जवानाें काे एसपी मृदुल कच्छावा ने उत्तम सेवा चिन्ह से सम्मानित किया। जबकि अति उत्कृष्ट सेवा पदक व अति उत्तम सेवा चिन्ह सीकर में जयपुर रैंज आईजी उमेशचंद्र दत्ता ने प्रदान किए। यहां पुलिस लाइन में एसपी ने परेड की सलामी। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस जवानाें के त्याग बलिदान एवं कर्तव्य की प्रशंसा की। संपर्क सभा की। इस अवसर पर एएसपी डाॅ. तेजपाल सिंह मौजूद थे।
इन्हें अति उत्कृष्ट सेवा पदक : काेतवाली थाने में कार्यरत एएसआई मुलायम सिंह, इस्लामपुर निवासी सेवानिवृत्त एएसआई महेश कुमार सैनी, झुंझुनूं निवासी सेवानिवृत्त एएसआई विनयपाल सिंह, हैडकांस्टेबल आत्मप्रकाश काे अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया। डीएसटी के प्रभारी रह चुके वीरेंद्र सिंह यादव व एसपी कार्यालय के कांस्टेबल कृष्ण कुमार बसवाला काे उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया।
इन्हें अति उत्तम सेवा चिन्ह : हैडकांस्टेबल सरिता, बाबूलाल, संदीप कुमार, कानाराम, नानचाराम, विक्रम सिंह, कृश्ण कुमार, राजेश कुमार, अरविंद कुमार भास्कर, रमेश कुमार बुडानिया, महेंद्र कुमार काे अति उत्तम सेवा चिन्ह मिला। इन्हें उत्तम सेवा चिन्ह : हैडकांस्टेबल सुरेश कुमार, विक्रम सिंह, कांस्टेबल श्रवण कुमार विश्नाेई, संत कुमार, राेहिताश सैनी, अनिल कुमार, प्रवीण सिंह, प्रमाेद कुमार, सुनिता, सुनील कुमार, सुरेश कुमार, कल्याण सिंह, मनीष कुमार मीणा, अमित कुमार, संदीप कुमार, संजय कुमार, संजय कुमार, रामचंद्र बरबड़, पवन कुमार, राजकुमार, कपिल बेनीवाल, कमलेश कुमार, दिनेश कुमार मीणा, सराेज,विक्रम सिंह, सराेज गढ़वाल, रामकिशन मीणा,, राजेंद्र कुमार, ममता रैगर, ऊषा, सरिता, भूपेंद्र सिंह, राजकुमार, संदीप कुमार काे उत्तम सेवा चिन्ह से सम्मानित किया गया।
बुहाना – साइबर सेल झुंझुनूं में कार्यरत माकड़ो निवासी हैडकांस्टेबल मोहन भूरिया को जयपुर रेंज आईजी ने सम्मानित किया। भूरिया ने हार्डकोर बलबीर बानूड़ा को भिवाड़ी एटीएस में रहते हुए 2012 में जयपुर से गिरफ्तार किया था।
यूपी के सुपारी शूटर पवन समेत हत्या, लूट जैसे संगीन अपराधियाें काे पकड़ने में अहम भूमिका निभाने पर सम्मान
काेतवाली में तैनात एएसअाई मुलायम सिंह काे गृह मंत्रालय की ओर से उनकी बहादुरी के लिए अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है। वर्ष 2007 में बढती चोरियों की गैंग का पर्दाफाश कर गैंग के मुखिया कैलाश बावरिया व उसकी गैंग के सदस्याें काे गिरफ्तार किया। हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न संगीन मामलों मेंन्यायिक अभिरक्षा से फरार हुए श्रवण निवाई काे पकड़ाया। सुपारी कीलर शूटर पवन यूपी काे पकड़ने और फतेहपुर में थानाधिकारी मुकेश कानूनगो व कांस्टेबल रामप्रकाश की हत्या करने के आराेपी अजय चाैधरी व उसके साथियों जगदीप धनखड़ व रामपाल काे मुंबई से पकड़कर लाने पर अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया। आईजी उमेशचंद्र दत्ता ने यह पुरस्कार प्रदान किया।
बस स्टेंड चौकी प्रभारी सुभाष सिहाग को सर्वोत्तम सेवा पदक से सम्मानित किया गया है। रविवार को सीकर पुलिस लाइन में हुए कार्यक्रम में उन्हें यह सम्मान पिछले 25 वर्षों में बेदाग व सराहनीय सेवा कार्य करने पर दिया गया। राजस्थान पुलिस दिवस पर पुलिस महानिदेशक उमेश चंद्र दत्ता ने सम्मानित किया। इसके आलावा पिलानी पुलिस थाने की चार महिला कांस्टेबलों सरोज राव, सुनीता ढाका, सरिता पूनिया व उषा को उत्तम सेवा मेडल से सम्मानित किया गया।
डीएसटी के पूर्व प्रभारी रहे वीरेंद्र यादव को उत्कृष्ट सेवा पदक मिला
जिले की स्पेशल पुलिस टीम के पूर्व प्रभारी रहे सिंघाना निवासी एसआई वीरेंद्र यादव को उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया। रविवार को सीकर में हुए कार्यक्रम में आईजी उमेश चंद्र दत्ता ने सीकर डीएसटी प्रभारी एसआई वीरेंद्र यादव को उत्कृष्ट सेवा पदक देकर सम्मानित किया। यादव को दो बार गैलेंट्री अवॉर्ड मिल चुका है। पहली बार 2005 में राजस्थान, पंजाब व हरियाणा राज्य में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली बड़ी गैंग का पर्दाफाश करने व बिहार से उक्त चोर गैंग को पकड़वाने में अहम भूमिका निभाने पर गैलेंट्री अवॉर्ड मिला था।
तब तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कांस्टेबल से हैडकांस्टेबल के पद पर पदोन्नत किया था। इसके बाद एएसआई बनने पर जिले में डीएसटी टीम प्रभारी रहते हुए डकैती, चोरी, हत्या, लूट, अवैध हथियार तस्करी, मिलावटी पनीर व कलाकंद की बड़ी खेप पकड़ने के मामलों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कई अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने पर 2020 में दोबारा गैलेंट्री अवॉर्ड मिला। एएसआई से एसआई के पद पर पदोन्नत हुए। वर्तमान में एसआई वीरेंद्र यादव सीकर जिले में डीएसटी टीम प्रभारी के पद पर कार्यरत है।