झुंझुनूं-उदयपुरवाटी : पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, तीन की मौत:एक शख्स को गंभीर हालत में जयपुर रैफर; खेत से काम कर एक ही बाइक पर घर जा रहे थे चारों

झुंझुनूं-उदयपुरवाटी : सीकर-नीमकाथाना स्टेट हाइवे पर छापोली और मंडावरा के बीच रविवार की रात एक पिकअप की टक्कर से बाइक सवार तीन जनों की मौत हो गई। इस हादसे में एक शख्स को गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया है। जानकारी के अनुसार छापोली से मंडावरा की तरफ बाढ़ के नजदीक स्थित में खेत में काम करके चार जने वापस अपने घर छापोली की तरफ आ रहे थे। रास्ते में पावर हाऊस के नजदीक एक पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे तीन जनों की मौत हो गई व एक को गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया है।

हादसे के बाद उदयपुरवाटी के अस्पताल में घायल का प्राथमिक इलाज किया गया, उसके बाद उसे जयपुर रैफर कर दिया गया।
हादसे के बाद उदयपुरवाटी के अस्पताल में घायल का प्राथमिक इलाज किया गया, उसके बाद उसे जयपुर रैफर कर दिया गया।

ग्रामीणों ने सीआई बृजेंद्रसिंह राठौड़ को बताया कि सागरमल पुत्र माधोराम अपने खेत पर काम करने के लिए गया था। वह अपने साथ कजिन पौत्र कृष्ण कुमावत पुत्र भल्लाराम कुमावत को भी लेकर गया था। उनके खेत के नजदीक दूसरे खेत में काम करने के लिए मंजू देवी पत्नी कैलाश चंद्र मीणा भी गई थी। मंजू अपने साथ अपने पौत्र शिवांश पुत्र संदीप मीणा को लेकर गई थी।

खेत से काम करके सागरमल कुमावत और कृष्ण कुमावत अपनी बाइक से आने लगे तो मंजू देवी मीणा ने लिफ्ट मांग ली। वह भी अपने पौत्र शिवांश के साथ उसी बाइक पर बैठ गई। पावर हाऊस के नजदीक एक पिकअप चालक ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे सागरमल की मौके पर ही मौत हो गई, बाकी तीनों को प्राइवेट गाड़ियों से लेकर उदयपुरवाटी पहुंचे तो डॉ. मनोज सैनी ने मंजू मीणा और शिवांश को भी मृत घोषित कर दिया। सागरमल कुमावत, मंजू मीणा व शिवांश के शव उदयपुरवाटी सीएचसी स्थित मोर्चरी में रखवाए गए हैं।

Web sitesi için Hava Tahmini widget