झुंझुनूं-खेतड़ी(टीबा) : शहादत के 4 साल बाद भी सरकारी वादे अधूरे:टीबा गांव के शहीद श्योराम गुर्जर की प्रतिमा का अनावरण आज, सचिन पायलट आएंगे

झुंझुनूं-खेतड़ी(टीबा) : खेतड़ी उपखण्ड के टीबा गांव के शहीद श्योराम गुर्जर की प्रतिमा का अनावरण सोमवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा। समारोह को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं। परिवार सहित गांव के लोग तैयारियों में जुटे हैं।

इस भागमभाग में वीरांगना को एनवक्त पर फिर से एक दर्द मिल गया। चार साल से नौकरी के लिए चक्कर काट रही वीरांगना सुनीता के पैरों तले की जमीन उस वक्त खिसक गई, जब चार दिन पहले झुंझुनूं के सैनिक कार्यालय में जमा दस्तावेज उन्हें यह कहकर लौटा दिए कि रीट पास करने पर ही उन्हें शिक्षक की नौकरी दी जाएगी।

यानी पूरे चार साल तक चक्कर कटवाए और अब बिना नौकरी दिए ही वीरांगना को दस्तावेज वापस लौटा दिए। बता दें कि शहीद श्योराम गुर्जर पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड कामरान गाजी व दो अन्य आतंकवादियों को ढेर करते हुए 18 फरवरी 2019 को शहीद हो गए थे। उस समय शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल हुए जनप्रतिनिधियों ने वीरांगना को जल्द नौकरी दिलवाने का आश्वासन दिया था, लेकिन वे वादे शहीद की मूर्ति अनावरण से पहले ही बिखर गए।

वीरांगना बोलीं – रीट पास कर लूंगी तो मुझे अनुकंपा की क्या जरूरत, विधवा कोटे से ही नौकरी पा लूंगी वीरांगना सुनीता देवी ने बताया कि नौकरी के लिए पिछले 4 साल में सरकारी दफ्तरों व सैनिक कल्याण बोर्ड में कई चक्कर लगाए। कभी बीकानेर तो कभी जयपुर और कभी अजमेर कार्यालय गई लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला।

उन्होंने बताया कि हद तो तब हो गई जब शहीद पति श्योराम गुर्जर की प्रतिमा अनावरण से ठीक चार दिन पहले सरकारी नौकरी के लिए जमा कराए गए दस्तावेज बैरंग लौटा दिए। साथ में नोट लगाकर भेजा है कि थर्ड ग्रेड अध्यापक की नौकरी में रीट परीक्षा पास करनी होगी। वीरांगना ने बताया कि जब रीट ही क्लियर हो जाती तो मैं स्वयं बिना अनुकंपा के ही नौकरी लग जाऊंगी।

क्योंकि विधवा कोटे में भी आती हूं। फिर भी मुझे शहीद कोटे से अनुकंपा नौकरी के लिए बार-बार परेशान किया गया। वीरांगना सुनीता ने बताया कि रीट की तैयारी कैसे करूं। दो बेटों की पढ़ाई व परिवार की सारी जिम्मेदारी उनके कंधों पर है। नौकरी नहीं मिलने के कारण पहले से ही मानसिक रूप से परेशान हूं।

शहीद के भाई हवलदार रूपचंद ने बताया कि हवलदार रूपचंद सिराधना ने बताया कि पुलवामा हमले में शहीद हुए श्योराम गुर्जर की प्रतिमा का अनावरण 17 अप्रैल को दोपहर एक बजे किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट होंगे। अध्यक्षता सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा करेंगे।

इस मौके पर सीएम सलाहकार व क्षेत्रीय विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह, परिवहन मंत्री बृजेंद्रसिंह ओला, नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, विराटनगर विधायक इंद्राज गुर्जर, चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी, बांदीकुई विधायक जीआर खटाणा, लाडनूं विधायक मुकेश भाकर, इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर, सुभाष मील, राजपाल डोई, पूर्व विधायक हजारी लाल गुर्जर, प्रधान मनीषा गुर्जर, टीबा सरपंच कन्हैयालाल भूपेंद्रसिंह तंवर मौजूद होंगे। समारोह में करीब तीस हजार लोगों के आने की संभावना बताई जा रही है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget