जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ (रेस्टा) के बैनर तले राजधानी जयपुर में शहीद स्मारक पर हजारों की संख्या में वरिष्ठ अध्यापक डीपीसी व अन्य मांगो को लेकर आंदोलन करेंगे। रेस्टा प्रदेश मीडिया प्रभारी सुनील मेहरा ने बताया कि राज्य सरकार ने गत तीन सत्र से वरिष्ठ शिक्षक से व्याख्याता की पदोन्नति नहीं की है। इससे प्रदेश के वरिष्ठ शिक्षकों में भारी आक्रोश है। तथा माध्यमिक शिक्षा में स्टाफिंग पैटर्न की समीक्षा करने, 2013 के बाद क्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अनिवार्य विषयों के व्याख्याता पद सृजित करने, 5 हजार उच्च माध्यमिक विद्यालयो में व्याख्याता पदों का सृजन करने और वरिष्ठ शिक्षको के अंतर मंडल स्थानान्तरण पर वरिष्ठता विलोपन नही करने आदि मुख्य मांगो को लेकर वरिष्ठ शिक्षक हजारों की संख्या में प्रदर्शन करेंगे।
रेस्टा के प्रदेशाध्यक्ष भैरुराम चौधरी ने बताया कि पिछले लम्बे समय से वरिष्ठ शिक्षको की ज्वलंत मांगो की तरफ सरकार द्वारा कोई कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। संगठन द्वारा कई बार शिक्षामंत्री व शिक्षा निदेशक को भी अपना मांग पत्र प्रेषित करते हुए वाजिब मांगो को लेकर समय समय पर मांग की जा रही है लेकिन सरकार द्वारा उनकी की तरफ कोई ध्यान नहीं देने के कारण प्रदेश भर के वरिष्ठ शिक्षकों के आक्रोश का परिणाम ही है कि 17 अप्रैल को प्रदर्शन करने को मजबूर है।
झुंझुनू जिलाध्यक्ष नितिन कुमार सोमरा ने बताया कि शिक्षा विभाग में विभिन्न संवर्गो के प्रतिवर्ष 50 फीसदी पदोन्नति से भरा जाने का प्रावधान है। ऐसे में वरिष्ठ शिक्षको को छोड़कर अन्य सभी संवर्गो की पदोन्नतियां हो चुकी हैं। लेकिन वरिष्ठ शिक्षको के साथ यह सरकार सौतेला व्यवहार कर रही हैं। इसको किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। राजस्थान के 70 हजार वरिष्ठ शिक्षकों की मांगे नहीं मानी गई। तो राजस्थान का वरिष्ठ शिक्षक मजबूर हो कर सड़को पर उतर कर आंदोलन करेगा।