झुंझुनूं : मेघवाल समाज की बैठक में झुन्झुनूं में मेघवाल छात्रावास बनाने का निर्णय लिया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं :  मेघवाल समाज चेतना संस्थान की बैठक रविवार को पितराम सिंह काला की अध्यक्षता में अंबेडकर भवन झुंझुनूं में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि पिलानी के समाजसेवी मनोज आलड़िया रहे। संस्थान के जिला महासचिव राजकुमार तोगड़िया ने बताया कि जिलाध्यक्ष सुरेश चितौसा द्वारा सदन के सामने दो प्रस्ताव रखे गये। जिला मुख्यालय पर मेघवाल हॉस्टल का निर्माण करना और समाज की एकजुटता के लिए मेघवाल महाकुंभ का आयोजन करना। सभी की सहमति से बैठक में दोनों प्रस्ताव पारित किये गये। जिलाध्यक्ष सुरेश चित्तौसा ने बताया कि झुंझुनू में ऐलन व आकाश जैसे प्रतिष्ठित कोचिंग खुल गए हैं। अब बच्चों को कोटा जाने की आवश्यकता नहीं है। जिला मुख्यालय पर रहकर तैयारी कर सकते हैं। मेघवाल समाज भामाशाह, अधिकारी व कर्मचारियों के सहयोग से समाज के बच्चों के लिए हॉस्टल का निर्माण करना जरूरी है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज आलड़िया ने मेघवाल हॉस्टल के लिए ₹150000 देने की घोषणा की। सुरेश चित्तौसा, पूर्व आईएएस अधिकारी पीसी बेरवाल, राजकुमार तोगड़िया, रमेश भु्कल, शिवकुमार जेवरिया व मुकेश भारती ने भी एक-एक लाख रुपैया देने की घोषणा की है। लगभग 2 करोड़ की लागत से जिला मुख्यालय पर आधुनिक मेघवाल छात्रावास का निर्माण किया जायेगा। जिला महिला संयोजक संजू बरवड़ व खेतड़ी ब्लॉक संयोजक अनिता मेघवाल ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को महाकुंभ के माध्यम से बंद करवाने का प्रस्ताव रखा।

बैठक को जयप्रकाश महरिया, शारदा जिनोलिया, एडवोकेट ओमप्रकाश माहिच, रामू मेघवाल, सुरेंद्र नारनोलिया, परमेश्वर लाल झटावा, राजकुमार दायमा, चंद्रभान आर्य, कैलाश मेघवाल, राजेश ढ़ेबानियां, सीताराम त्यागी, राजेंद्र प्रसाद आर्य, शोभाराम गुरावड़िया, प्रताप मेघवाल, महेश महरिया, प्रो. हरिराम आलड़िया, ममता गर्वा, भगवानाराम मेघवाल, भतेरी देवी आदि ने संबोधित किया। बैठक में जिले भर से मेघवाल समाज के बहुत से लोगों ने भाग लिया। संस्थान के महासचिव राजकुमार तोगड़िया ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget