झुंझुनूं :  क़ुरआन इंसानों को संदेश देता हैं कि बुराइयों से दूर रहो व भलाइयों का पैग़ाम दो-जाकिर झुंझुनुवाला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं :  क़ुरआन इंसानों को संदेश देता हैं कि बुराइयों से दूर रहो व भलाइयों का पैग़ाम दो-जाकिर झुंझुनुवाला रमज़ान के महीने में कुरान का पाठ करने वाले हाफिजों का किया सम्मान 16 अप्रेल वार रविवार नुआ में जनहित एकता समिति की जानिब से पाक पवित्र महीने रमजानुल मुबारक में मुखजबानी(कण्ठस्थ)विशेष नवाज़ तराबीह के जरिये कुरान का पाठ सुनाने वाले नुआ की पाँचो मस्जिदो के हाफिजों ए क़ुरआन मोहम्मद सालिक टोंक फ़रीद अली, हकिकुल्लाह खान,जुब्बेर काजी,अब्दुल मुकीत टोंक का माला व शॉल पहनाकर जनहित एकता समिति अध्यक्ष जाकिर झुंझुनुवाला के नेतृत्व में कप्तान ताज मो खां की कोटड़ी में सम्मान किया गया।

सम्मान करते हुवे जाकिर झुंझुनुवाला ने कहा कि हाफिजों ने रमज़ान के महीने में पढ़ी जाने वाली विशेष नमाज़ तराबीह के जरिये कुरान का संदेश सुनाते हुवे कहा कि दुनिया मे सबसे बहतरीन चीज ख़ुदा ने इंसानो को बनाया एवं अल्लाह(ईश्वर)ने इंसानों को क़ुरआन-पाक के जरिये यह संदेश दिया हैं कि आप एकदूसरे के मददगार बनते हुवे बुराइयों को रोको व भलाइयों के काम करते हुवे दुनिया मे हर व्यक्ति के दुख:दर्द में शामिल होकर उसकी तकलीफ़ दूर करो चाहे वो किसी भी जाति धर्म वर्ग से ताल्लुक़ रखता हो,पवित्र क़ुरआन पाक में संदेश हैं कि रमज़ान के एक महीने में सभी इस्लाम धर्म को मानने वाले सब्र के साथ सुबह से लेकर शाम तक रोज़ा रखकर यह महसूस करे की किसी परिवार के पास खाने पीने,रहने,पढ़ने कपड़े पहनने की व्यवस्था नही हैं तो उस परिवार तक अपने हिस्से में से यह सभी जरूरत की चीजें उपलब्ध करवाये एवं अपनी ईमानदारी की हुवी कमाई का कुछ हिस्सा हर जरूरतमंद तक बिना प्रचार-प्रसार के पहुँचवाये एवं देश दुनिया मे सुख व शान्ति कैसे कायम हो उस पर बैठकर विचार करे और इंसानियत का पैगाम देते हुवे किसी इंसान के रास्ते में रुकावट नही बनते हुवे राहगीरों के लिये रास्तों में ठंडे पानी की प्याऊ बनवाये छाया व हरियाली के लिये पेड़-पौधे लगवाये बच्चों की शिक्षा हेतु स्कूल खुलवाये एवं अस्पतालों में जाकर मरीजो के हाल जानकर उनकी मदद करते हुवे उनके चेहरों पर मुस्कुराहट लाने का धर्म निभाये सभी धर्मों का सम्मान करते हुवे धर्म के नाम पर किसी भी तरीक़े का झगड़ा फ़साद नही फैलाये और हर धर्म व जाती के लोगो का सम्मान करते हुवे इंसानियत का बोलबाला क़ायम करे।

क़ुरआन हाफिजों का सूबेदार दाऊद काजी, हाफ़िज वाजिद अली, युनूस मुल्ला, मास्टर लियाकत खां, दानिश खां, रियाजत खान, जावेद झुंझुनुवाला आदि सभी ने माला व शॉल पहनाकर स्वागत किया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget