झुंझुनूं : आज पुलिस दिवस पर सुरेश शर्मा (ए एस आई ) झुंझुनू को एस पी द्वारा उत्कर्ष सेवाओ के लिए किया सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं :  आज पुलिस दिवस पर सुरेश शर्मा (ए एस आई ) झुंझुनू को एस पी द्वारा उत्कर्ष सेवाओ के लिए सम्मान किया गया इस उपलाब्धि पर विप्र सेना के सत्यनारायण खाजपूरिया शशिकांत, मनोज शर्मा (खाजपुर) पवन, महेंद्र,  टमकोर, अरविंद शर्मा (एडवोकेट) संजय शर्मा मान नगर, जयराम शर्मा इंडाली वह समस्त परिवारजन में खुशी जाहिर की ।

Web sitesi için Hava Tahmini widget