हरियाणा-महेंद्रगढ : ग्रामीण सफाई कर्मचारी युनियन हरियाणा की बैठक महेंद्रगढ कार्यालय मे हुई सम्मपन

हरियाणा-महेंद्रगढ : ग्रामीण सफाई कर्मचारी युनियन हरियाणा की बैठक महेंद्रगढ कार्यालय मे प्रधान जुगेश कुमार की अध्यक्षता मे हुई बैठक का संचालन कृष्ण कुमार ने किया बैठक मे सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया की मजदूर दिवस 1 मई मनाया जाए सभी सदस्यो ने सहमति दी ओर मजदूर दिवस मनाया जाए बैठक मे प्रधान जुगेश कुमार ने कहा की हरियाणा की तत्कालिन सरकार ने गावो को भी शहरो की तर्ज पर साफ सुथरा हो इस लिए ग्रामीण सफाई कर्मचारी नियुक्त किए थे लेकिन विडमना की बात हे की 15 साल के बाद भी सरकार अपना कर्मचारी नही मान रही हे ओर सरकार सफाई अभियान के प्रति बडे बडे वादा करती हे लेकिन सफाई के काम लगे कर्मचारीयो के प्रति कोई भलाई का काम नही कर रही है ।

कोरोना काल मे सफाई कर्मचारीयो पर फुल बरसाये लेकिन महगाई के हिसाब वेतन नही दिया जा रहा इस लिए महिना की महीना वेतन ओर 28000दिया जाए सफाई के उपकरण उपलब्ध कराए जाए, सरपंचो द्बारा बेगार लेना बन्द किया जाए, व हाजरी रजिस्टर सार्वजनिक जगह पर रखा जाए, नियुक्ति पत्र पहचान पत्र शीघ्र दिया जाए, 250की आबादी पर एक सफाई कर्मचारी नियुक्त किया जाए। 8000रू ड्रेस के रूपए दिया जाए, महिला कर्मचारी को मातृत्व लाभ दिया जाए व पुरुष कर्मचारी को चाइल्ड केयर लीव लागु की जाए, साल की 45 छुटी गजेटीड के अलावा लागु की जाए।

महेन्द्र सिंह कोषाध्यक्ष ने कहा की ग्रामीण सफाई कर्मचारीयो के साथ नाइन्साफी नही होने दि जायेगी ओर आन्दोलन तेज किया जाएगा व ई एसआई व पी एफ का पेसा कट रहा हे लेकिन बहुत से खण्डो मे कार्ड व रिकार्ड उपलब्ध नही करवाया हे कामरेड सुभाषचंद्र एडवोकेट ने कहा की एक मई दिवस मजदूर वर्ग ने इतिहास रचा की अपने हक ओर अधिकार शासक वर्ग से लड़ाई लड कर हासिल किया लेकिन आज सरकार 8घण्टे की जगह 12 घण्टे काम काम लेना शुरुआत कर जो की श्रम कानूनो का उल्लंघन कर उनकी धज्जीया उडा रही हे। सामाजिक सुरक्षा, की पालना नही कर रही हे। इस अपने अधिकारो के प्रति सचेत होकर आन्दोलन तेज करना होगा इस लिए 1 मई को प्रात 10बजे पंचायत भवन मे एक ग्रामीण सफाई कर्मचारीयो की बैठक बुलाई हे इस बैठक मे ज्यादा से ज्यादा सफाई कर्मचारीयो को पहुंचने का आहवान किया।

आज की बैठक मे उपप्रधान मजू देबी हरिराम कृष्ण कुमार, मुकेश कुमार, विजय कुमार, नाजु राम, बिजेंद्र सिंह, राजबीर, प्रमिन्दर, बन्शीलाल, कृष्ण कुमार ,बिलू धर्मवीर आदि उपस्थित हुए।

Web sitesi için Hava Tahmini widget