झुंझुनूं : फुले सर्किल और प्रतिमा लगाने की मांग का ओला को दिया ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं :  नगर परिषद के वरिष्ठ पार्षद एवं कांग्रेस के जिला सचिव प्रदीप कुमार सैनी ने परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला को ज्ञापन दिया। जिसमें जिला मुख्यालय पर युग पुरूष महात्मा फुले के नाम का सर्किल और प्रतिमा लगाने की मांग की। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में पार्षद प्रदीप सैनी के साथ पार्षद ताराचंद सैनी, पार्षद मनोज कुमार, पूर्व सरपंच मदनलाल सैनी, पंचायत समिति सदस्य लालचंद सैनी शामिल रहे। पार्षद प्रदीप सैनी ने बताया कि महात्मा फुले को पिछड़े, दलित और शोषित समाज के लोग देवता मानते हैं। भारत वर्ष में शिक्षा से वंचित समाज को शिक्षा से जोड़ने का काम इन्होंने किया। सैनी ने 11 अप्रैल को फुले जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला का आभार जताते हुए कहा कि झुंझुनूं विधानसभा के आम आदमी की मागं है कि शहर में महात्मा ज्योतिबा फूलें की प्रतिमा स्थापित हो। इस दौरान पार्षद ताराचंद सैनी ने नगर परिषद क्षेत्र में किसी भी एक सर्किल का नाम महात्मा फूलें के नाम करने की मांग की। परिवहन मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त करते हुए कहां की ये मांग मेरे अपनों की है। इसलिए मुझें ये कार्य करना ही हैं।

इस दौरान रणधीर सैनी, रामअवतार सैनी, मनोहर लाल सैनी, मोतीलाल सैनी, इन्द्राज खडोंलिया, राधेश्याम सैनी, मास्टर झाबरमल मल कायस्थपुरा, प्रताप कटारिया, विनोद सैनी रेखा वाली ढ़ाणी, ताराचंद विश्नोलिया, सांवरमल सैनी, मनिष तसीड़, सुनिल किरोड़ीवाल, रमेश बबेरवाल, बलबीर सैनी, राकेश सैनी सहित सैनी समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहें।

Web sitesi için Hava Tahmini widget