झुंझुनूं-चनाना : डॉ भीमराव अंबेडकर समिति चनाना में अंबेडकर पार्क में भारत रतन बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 132 वी जयंती चनाना में बहुत ही धूमधाम से मनाई गई। इस बार चनाना में महिलाओं ने बहुत अधिक संख्या में भाग लिया और संकल्प लिया की बाबा साहब के बताए गए रास्ते पर चलेंगे। सुबह रैली का आयोजन किया गया जिसमे चनाना में नीले झंडे व नीले रंगों के साथ ग्राम वासियों ने भाग लिया । बिना मंच के बहुत ही सुव्यवस्थित शानदार कार्यक्रम हुआ।
जिसमें डॉ मुकेश डिग्रवाल व्याख्याता पवन आलडिया, अजय काला रामजी लाल मीणा, सुनील नंदलाल चंदोलिया, सरपंच चरण सिंह धींवा, पंचायत समिति सदस्य सुमन देवी, जगदीश सबल, मंगलाराम डिगरवाल, सुरेश बड़सरा, रेखाराम, डॉ गंगाराम बालकृष्ण , मुकेश डिग्रवाल, लता देवी, निर्मला,सुमन, स्वेता,विद्या, संपत, योगेश प्रमोद गजराज, ओम प्रकाश डिग्रवाल, सुरेंद्र, पवन, प्रवीण, मुकेश नवीन, अजय, मनीष, अनिल कल्याण, धर्मपाल सुरेंद्र, सतीश, बिलोनिया, अर्जुन बिलोनिया, मदन, आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का मंच संचालन पवन आलड़िया व राकेश डिग्रवाल ने किया अंबेडकर के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प किया गया।