झुंझुनू-बिसाऊ : बिसाऊ में अमन चैन की दुआओं के साथ दावत ए रोजा इफ्तार सम्पन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर

झुंझुनू-बिसाऊ : अंजुमन जमीअतुल कुरैश हॉल में सामाजिक कार्यकर्ता इस्माईल तंवर की टीम की जानिब से शुक्रवार शाम को रमजान के बाईसवें रोजे पर रोजेदारों के लिए रोजा इफ्तार की दावत का आयोजन किया गया।
मंडावा विधायक रीटा चौधरी, बिसाऊ चैयरमेन मुश्ताक खां सहित क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारियों ने शियकत की ।

असर की नमाज के बाद से ही रोजेदारों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था और मगरिब की अजान से पहले हॉल में रोजेदार ही रोजेदार नजर आ रहे थे ।

विधायक रीटा चौधरी, चैयरमेन मुश्ताक खां, नगर कांग्रेस अध्यक्ष अय्यूब खां, ईओ द्वारका प्रसाद, पार्षद खुशी मोहम्मद, पार्षद इलियास, पार्षद नेमीचंद, पार्षद अब्दुल करीम, पार्षद अब्दुल गफूर, राशिद, जमीअतुल कुरैश सचिव सद्दीक सय्यद ने सभी की आगवानी की और रोजेदारो के लिए बेहतरीन व्यवस्था के लिए इस्माईल तंवर की टीम के साथियों नईम अख्तर, समीर सय्यद, तनवीर तंवर, आरिफ तंवर, अबरार, फरहान, सलीम , जावेद, मुख्तियार, फैसल, मोहम्मद, उमर, सैफ की तारीफ की ।

रोजा इफ्तार में बिसाऊ और आस पास के गांवों से करीब 300 रोजेदारों ने मगरिब की अजान के साथ अपना रोजा खोला और देश में अमन चैन के लिए दुआ की ।

इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता इस्माईल तंवर ने कहा कि रमजान का मुबारक महीने का ये चौथा जुमा है और रमजान महीने के चंद दिन ही बचे हैं, ऐसे में रोजेदार ज्यादा से ज्यादा अल्लाह की इबादत करते हैं, उनकी टीम के साथी हर साल रोजा इफ्तार की दावत का आयोजन करते हैं जिसमें रोजेदारों को तमाम तरह की खाने पीने की चीजों का इंतजाम किया जाता है और टीम के तीन दर्जन से अधिक साथी रोजेदारों की खिदमत करते हैं, में उन साथियों की मेहनत को सलाम करता हूं । टीम के नईम अख्तर ने विधायक रीटा चौधरी, चैयरमेन मुश्ताक खां, ईओ द्वारका प्रसाद जी सही सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारी, कर्मचारियों का तहेदिल शुक्रिया अदा हूं कि इस मुबारक मौके पर उन्होंने अपना बहुमूल्य समय निकाला ।

रोजा इफ्तार के मौके पर शफी मोहम्मद टीटी, मुजम्मिल खत्री, युनुस चौपदार, याकूब मणियार, आरिफ अली, मौलाना कुतुबुद्दीन, डॉ उमर, आरजे इमरान खान, महेश कुमार, मास्टर रफीक राईन, वसीम अहमद सहित बड़ी संख्या में आमजन रोजा इफ्तार में शामिल हुए ।

Web sitesi için Hava Tahmini widget