झुंझुनूं-सिंघाना : गर्मी का मौसम जैसे-जैसे बढ़ रहा है, वैसे ही अब सिंघाना कस्बे में पेयजल की किल्लत होने लगी है। पेयजल का स्थाई रूप से समाधान नहीं होने के कारण ग्रामीणों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पेयजल की समस्या से परेशान महिलाओं ने शनिवार को विरोध जताकर सरपंच को ज्ञापन दिया है।
इस दौरान उन्होंने सरपंच से पेयजल की समस्या का जल्द समाधान करवाने की मांग भी की है। पेयजल की समस्या को लेकर विरोध कर रही महिलाओं ने बताया कि कस्बे के बुहाना मोड़ स्थित वार्ड नंबर 8 और 9 में पिछले काफी दिनों से पेयजल की समस्या बनी हुई है।
इन दोनों वार्ड में जलदाय विभाग की ओर से 5 दिन में एक बार पेयजल की सप्लाई की जाती है, वह भी ना के बराबर होती है। इस दौरान 5 दिन में होने वाली पेयजल सप्लाई सुचारू रूप से नहीं होने के कारण वार्ड में अंतिम छोर पर बसे घरों में पानी नहीं पहुंच पाता है। पहाड़ी व ऊंचाई का एरिया होने के कारण पूरा पानी नहीं पहुंच पाने से ग्रामीणों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है।
महिलाओं ने बताया कि पानी सप्लाई का समय निर्धारित नहीं होने के कारण ग्रामीण पानी नहीं भर पाते हैं। महिलाओं ने बताया कि पेयजल की समस्या को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के चलते ग्रामीणों को पानी के लिए इधर से उधर भटकना पड़ रहा है।
महिलाओं ने बताया कि जलदाय विभाग में जेईएन व अन्य कर्मचारियों के पद खाली होने के कारण लोगों की समस्या का समाधान समय पर नहीं हो पाता है, जिससे लोगों को अपनी समस्याओं का समाधान को लेकर भी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
इस दौरान सरपंच विजय कुमार पांडे ने जल्द ही पेयजल की समस्या को दुरुस्त करवाकर सप्लाई सुचारू रूप से करवाने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर चंद्रकला, सुमन, सुमित्रा, संतोष, चंद्रावली, बिमला, इंद्रा, मगन देवी, धर्मा देवी, सरोज, रेशम, चिडिया देवी, भंवरी, सुनीता, सविता, कमला, सुलोचना, भारती, सुशीला सहित अनेक महिलाएं मौजूद थी।