झुंझुनूं-बिसाऊ : चोरी के आरोपियों को रिमांड पर भेजा:दो दर्जन से अधिक वारदात को कबूला, कई मंदिरों को निशाना बनाया

झुंझुनूं-बिसाऊ : झुंझुनूं की बिसाऊ पुलिस ने बंद मकान से चोरी के मामले में दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने दो दर्जन से अधिक वारदात करना कबूल किया है। थानाधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि कस्बे के वार्ड नंबर दो निवासी मो. जाकिर खान ने 20 मार्च को रिपोर्ट दी कि उनका घर स्टेशन रोड पर है। 15 मार्च को सुबह घर के ताला लगाकर परिवार सहित दिल्ली चला गया। जब वापस लौटा तो मकान में चोरी की हुई मिली। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद 11 अप्रैल को एक आरोपी शमशाद खान निवासी भादरा को गिरफ्तार कर लिया।

जबकि दूसरे आरोपी मो. जावेद को चूरू शहर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी और नकबजनी की दो दर्जन वारदात करना कबूला है। चूरू शहर में 15, रामगढ़ सेठान में 7, सरदारशहर, मुरलीपुरा जयपुर में वारदात करना कबूल किया है। जिसमें आरोपियों ने चूरू शहर में चार मंदिर तथा सरदारशहर में एक मंदिर के अन्दर दान पात्र तोड़कर नगदी राशि चोरी चुराई थी।

आरोपी चोरी से पहले बाईक से दिन में गली मोहल्लों में घूमकर रैकी करते थे और रात को बंद मकान को टारगेट बनाते। आरोपियों का अगला टारगेट बिसाऊ के पूर्व चैयरमैन का घर था। इसके दोनों ने रैकी की थी। लेकिन, उससे पहले की पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को रिमांड भेज दिया गया। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किए गए सामान की बरामदगी के प्रयास किए जाएंगे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget