झुंझुनूं : पुलिस का दायरा बढ़ा:गाेठड़ा, सुलताना व बबाई थानों में शामिल हाेंगे 89 गांव, प्रत्येक में होगी 45 की नफरी

झुंझुनूं : अपराध कर हरियाणा में भाग जाने वाले अपराधियाें की राहे अब आसान नहीं रहेगी। राज्य सरकार की ओर से जिले में तीन नए पुलिस थाने खाेलने से 89 गांवाें में पुलिस की अप्राेच बढ़ेगी। अपराधों पर अंकुश में आसानी हाे जाएगी। राज्य सरकार ने इस साल बजट में जिले में तीन पुलिस थाने गाेठड़ा, बबाई व सुलताना खाेलने की घाेषणा की थी। इन तीन थानाें काे सरकार की ओर से मंजूरी मिल गई है। इन थानाें के खुलने से जिले में पुलिस नफरी बढ़ने के साथ ही लाेगाें काे सहूलियत हाेगी। पुलिस की समय पर पहुंच बढ़ेगी। हर थाने में सीआई, दाे एसआई, एएसआई समेत 45 पुलिस जवान तैनात किए जाएंगे।

पिछले साल शुरू हुए थे दाे थाने : जिले में पिछले साल भी दाे नए थाने शुरू हुए थे। जिसमें धनूरी व मेहाड़ा थाना। इन दाेनाें थानाें के शुरू हाेने से पुलिस काे नाकाबंदी, गश्त करने व घटना स्थल पर पहुंचने आसानी रहती है।

इन दाे उदाहरणों से समझिएगा थाने बनने से क्या होगा फायदा

1. पिछले साल 4 अक्टूबर 2022 काे सीकर में काेचिंग संचालक के 9 वर्षीय बेटे का अपहरण कर बदमाश हरियाणा जा रहे थे। बदमाश सीकर से गुढ़ागाैड़जी हाेकर काटली नदी भाटीवाड़ हाेकर भागने का प्रयास कर रहे थे। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने बालक का नदी से बरामद कर लिया। आराेपी वहां से भाग गए थे। अगले दिन दूसरी जगह पकड़े गए।

2. दिसंबर 2022 में गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या कर बदमाश हरियाणा भाग रहे थे। खेतड़ी – मेहाड़ा हाेकर हरियाणा में घुसने का प्रयास कर रहे थे। लाेगाें से मिले इनपुट के अाधार पर पुलिस ने नाकाबंदी कराई तब बदमाश यहां से निकलने में नाकामयाब रहे। अगले दिन पाैंख की पहाड़ियाें में मिले। एनकाउंटर में दाेनाें बदमाशाें काे गाेली मारकर पकड़ा।

गाेठड़ा थाने में सबसे ज्यादा 45 गांव शामिल

गाेठड़ा, परसरामपुरा, नया परसरामपुरा, चारा का बास, चारण की ढाणी, भाेपतपुरा, पुजारी की ढाणी, खेसवा की ढाणी, गाडाेदिया की ढाणी, भानपुरा, बसावा, खाेजावास, चैनगढ़, बारवा, माेहनवाड़ी, खिराेड़, सेवानगर, गढ़वालाें की ढाणी, निठारवालाें की ढाणी, कैमरी की ढाणी, तुर्कानी जाेहड़ी, देवगांव, चाैढ़ाणी, बागाेरिया की ढाणी, चिराना, लाेहरड़ा, लाेहार्गल, रामपुरा, भाेजनगर, शिवनगर, सुरजनपुरा, ढाका की ढाणी, टाेंक छीलरी, गिरधरपुरा, शाहपुरा, भरवाड़ी, ढाेवा की ढाणी, टाेडपुरा, भगवानपुरा, धींवा की ढाणी, पहाड़िला, किराेड़ी, नाेहरा, देवीपुरा की बणी, अंबेडकर नगर, बारवा गांव शामिल रहेंगे।

गोठड़ा, बबाई और सुलताना भोगोलिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। राज्य सरकार की ओर से यहां थाने स्वीकृत किए गए है। यहां थाने खुलने से अपराधों पर बेहतर तरीके से लगाम लगाने में मदद मिलेगी। सीकर या अन्य जिलाें अपराध कर हरियाणा भागने वालाें काे राेकने में आसानी रहेगी। – मृदुल कच्छावा, एसपी

बबाई में 21 गांव शामिल रहेंगे
बबाई,गाडराटा, बुरका, कालाेटा, माधाेगढ़, दलेलपुरा, पदेवा, कांकरिया, नाैरंगपुरा, सुनारी, सैफरागुवार, हरड़िया, चींचड़ाेली, चुंदाड़ा, ढाणी ढीमा, मंडाना, प्रतापपुरा, अजीतपुरा, रसूलपुर, ताल, झेरवा शामिल किए गए हैं।

सुलताना में 23 गांव शामिल

सुलताना, किशनपुरा, किशाेरपुरा, क्यामसर, पदमपुरा, केहरपुरा कलां, श्यामपुरा, मटाना, किठाना, जाेड़िया, चनाना, चिड़ासन, गाेवला, निजामपुरा, तारा का बास, भूकाना, लाेदीपुरा, ढाणी ठकरान उर्फ श्याेलालपुरा, श्रीअमरपुरा, साेलाना, महरमपुर, सारी, मालूपुरा शामिल किए गए है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget