झुंझुनूं : संजय महला संघ लोक सेवा आयोग के अधिवक्ता नियुक्त

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : राजस्थान हाई कोर्ट के सीनियर एडवोकेट संजय महला को भारत सरकार के महत्वपूर्ण संवैधानिक निकाय संघ लोक सेवा आयोग ने उनके विशेष अनुभव को देखते हुए राजस्थान हाई कोर्ट जयपुर में तीन वर्ष के लिए अपना अधिवक्ता नियुक्त किया है। महला इससे पूर्व में भी आयोग के अधिवक्ता रह चुके है। गौरतलब है कि अधिवक्ता संजय महला पूर्व में भारत सरकार की महत्वपूर्ण शीर्ष जाँच एजेंसी सीबीआई की विशेष अदालत के स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर रह चुके हैं तथा कई हाई प्रोफाइल मामलों में सीबीआई की ओर से पैरवी कर अपनी विशिष्ट पहचान बनाई।

इसके अलावा भारत सरकार व राजस्थान सरकार के कई महत्वपूर्ण विभागों के अधिवक्ता भी रहे हैं। हाल ही में उन्हें एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने भी अपना अधिवक्ता नियुक्त कर जिम्मेदारी दी है। उनकी इस नई नियुक्ति पर शिक्षाविदों, प्रशासनिक व राजनैतिक क्षेत्र से जुड़े लोगो ने शुभकामनाएं दी। महला मूल रूप से झुंझुनूं जिले के गाँव खाजपुर नया के रहने वाले हैं एवं हाई कोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर में विभिन्न पदों पर रह चुके हैं।

13°C
رذاذ
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark