जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : जन अभियोग निराकरण विभाग में जन भावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावारण में आमजन की परिवेदनाओं एवं समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए माह के द्वितीय गुरूवार को आयोजित हुई उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं का समाधान किया गया। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने गुरूवार को उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई के तहत झुंझुनू एवं मंडावा पंचायत समिति में आयोजित हुई जनसुनवाई में भाग लिया। यहां पर जिला कलक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और मौके पर उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण के आदेश दिए।
इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी व्यक्तिगत एवं सावर्जनिक समस्याओं से जिला कलक्टर को अवगत करवाया, जिस पर जिला कलेक्टर ने समस्याओं के समाधान के लिए सकारात्मक आश्वासन दिया। जिला कलक्टर ने असन्तुष्ट होने वाले परिवारियों को फोन कर व्यक्तिशः सुनवाई करने तथा सम्पर्क पोर्टल के लम्बित परिवादों को तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिए। झुंझुनू उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में कुल 24 परिवाद प्राप्त हुए, जिनमें से 9 परिवादों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जनसुनवाई में प्रधान पुष्पा चाहर, उपखण्ड अधिकारी सुप्रिया कालेर, तहसीलदार महेन्द्र मूण्ड, विकास अधिकारी राकेश जानू, एईएन अमित चौधरी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।