झुंझुनूं : मंत्रालियक कर्मचारियों का प्रदर्शन:सामूहिक अवकाश पर रहे, 17 को जयपुर में महापड़ाव की चेतावनी

झुंझुनूं : विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को मंत्रालियक कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहें। कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट के बाहर धरना देकर विरोध जताया। राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लंबित मांगों को पूरा करने की मांग की। इस दौरान बोल बाबू हल्ला बोल, सचिवालय हो या राजस्थान वेतन भत्ते एक समान के नारे भी लगाए।

राजस्थान मंत्रालियक कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र फौजी ने बताया कि विगत साढ़े चार वर्षों से कर्मचारी संगठन कर्मचारियों की मांगों के लिए आंदोलन कर रहा है। इस दौरान कई बार सरकार ने आश्वासन भी दिए, लिखित समझौता भी हुआ, इसके बावजूद पालना नहीं की जा रही है, इससे मंत्रालय कर्मचारियों में आक्रोश है, मजबूरन आंदोलन की राह अपनानी पड़ रही है। राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष परमेश्वर सिंह शेखावत ने बताया कि मांगों को लेकर 17 अप्रेल को जयपुर में महापड़ाव डाला जाएगा।

जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती हैं तब तक पड़ाव जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि महापड़ाव में झुंझुनूं से लगभग 1500 कर्मचारी भाग लेंगे।धरना प्रदर्शन में आज के धरने में राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी जिलाध्यक्ष परमेश्वर सिंह शेखावत, पंचायतीराज जिलाध्यक्ष अनुज बेनीवाल, राकेश पुनिया, महिला एवं बाल विकास विभाग से सुरेश सैन, मनोज मील, मनोज स्वामी दलीप कुमार विजेश कुमार, पंचायतीराज से सत्यप्रकाश वाका प्रमोद चौपडा, भगवान सिंह जानू उपखण्ड कार्यालय से सुनिल महला मोहम्मद इमरान, अनिल, विजेन्द्र ढाका, मोहम्मद अयूब बीमा विभाग से शाहीद खान, रामनिवास पुनिया, दिनेश, किशोर, दीपचन्द जलदाय विभाग से रवि बलवदा विकास चाहर, दिनेश झाझडिया, संदीप चौधरी विक्रम सिंह, गौरव सुरोलिया, कर्मपाल, विमलेश मिश्रा, विजेन्द्र बिजारणिया, विवेक कुमार सैनी, अनिल कुमार सैनी जितेन्द्र सिंह, राजेन्द्र कुमार, विजय सिंह, जुगल किशोर शर्मा, महादेव सिंह अजित सिंह, समाज कल्याण विभाग से अनिल कुमार सैनी कृष्ण कुमार रविन्द्र सैनी, सुरेश कुमार वणिज्य कर विभाग सुरेश सैनी, नरेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सैनी, नरेश कुमार मीणा, रोजगार कार्यालय से सद्दाम हुसैन, पवन आयुर्वेद विभाग से रामकिशोर शर्मा, लालचन्द प्रजापत, धर्मपाल, जनार्धन, सुमन, मनजीत वन विभाग से विक्रम सिंह, प्रहलाद सिंह, इन्दुजी शेरसिंह, बजरंग, संदीप, योगेश, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से प्रेमप्रकाश निक्सन मीणा, आबकारी विभाग से सुमेर सिंह, परमेश्वरलाल, तारासिंह, दिपक, विक्रम, पंकज, विधाघर सुरेन्द्र, परिवहन विभाग से गजेन्द्र सिंह, राकेश ओमप्रकाश शर्मा, शिक्षा विभाग से अशोक कुमार हिसारिया, राकेश कुमार, नरपत सिंह, धर्मेन्द्र पूनियां, प्रमोद कुमार, राकेश, वाणिज्य कर विभाग से राजेन्द्र यादव रविन्द्र सैनी, सुरेन्द्र सैनी नरेन्द्र सिंह कलक्टर कार्यालय से नवीद खान अनिल राकेश सैनी, बाबुलाल सैनी, योगेश झाझड़िया, शाकिब, संदीप शर्मा, तेजपाल, रोहिताश मीणा, जुल्फीकार अली, कर्मवीर, संग्राम सिंह, विनोद मीणा, अकरम अरविन्द, राहुल, राजेश देग, आलम शेर, विक्रम, प्रदीप चाहर, अशोक, ओमप्रकाश मीणा, विवेक साहरण सुर्यप्रकाश सहित समस्त विभागों के मंत्रालयिक कर्मचारी उपस्थित रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget