झुंझुनूं : सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, झुंझुनू से बड़ी खुशखबरीः अब पेंशन प्राप्त करने वाले विशेष योग्यजनों केे परिवार बीपीएल में

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : राज्य सरकार ने विशेष योग्यजनों के परिवार को नई सौगात दी है। अब ऐसे विशेष योग्यजन जिनके परिवारों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त हो रही है, उन्हें बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) परिवार के समकक्ष मानते हुए बीपीएल परिवारों को मिलने वाले सभी लाभ दिए जाएंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मो. अशफाक खान ने बताया कि इस संबंध में विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने आदेश जारी किए हैं। इस संबंध में वित्त विभाग की स्वीकृति भी 11 अप्रैल को मिल चुकी थी। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की शासन सचिव मंजू राजपाल ने सभी जिला कलक्टर्स को भी संबंधित परिवारों को बीपीएल के लिए संचालित सभी योजनाओं से लाभान्वित करवाने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि इससे विशेष योग्यजनों के परिवारों को बीपीएल परिवारों के लिए संचालित खाद्य सुरक्षा योजना, कन्या शादी सहयोग योजना, विभिन्न छात्रवृति योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget