झुंझुनूं -खेतड़ी : खेतड़ी के ऐतिहासिक पोलो ग्राउंड में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई, महात्मा ज्योतिबा फुले की शोभायात्रा निकाली

झुंझुनूं -खेतड़ी : खेतड़ी के ऐतिहासिक पोलो ग्राउंड में मंगलवार को महात्मा ज्योतिबा फुले की 196 वी जयंती बसपा के प्रदेश सचिव सज्जन लाल चूड़ी के आतिथ्य व बसपा जिला प्रभारी मक्खन लाल सैनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जयंती के अवसर पर आगंतुक अतिथियों ने सर्वप्रथम महात्मा ज्योतिबा फुले व सावित्रीबाई फुले की चित्र पर पुष्प अर्पित किए।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के संयोजक बसपा नेता मनोज घुमरिया ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले महान समाज सुधारक थे उन्होंने ज्योतिबा राव फुले ने शिक्षा व सामाजिक कुरीतियों को दूर करने की अलख जगाई थी।

समाज में चेतना लाने के लिए काफी प्रयास किए महात्मा ज्योतिबा फुले व सावित्रीबाई फुले ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत से कार्य किए आज उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए हम शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं उन्हीं के मार्गदर्शन पर चलते हुए निःशुल्क कोचिंग खेतड़ी व बबाई में चलाई जा रही है उन्होंने कहा बेटे और बेटियां पढेगी तो क्षेत्र का विकास अपने आप होगा। घुमरिया ने कहा कि हमारा लक्ष्य है क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देना जिसके चलते क्षेत्र में अन्य कई निःशुल्क कोचिंग खोली जा रही है। प्रदेश सचिव सज्जनलाल चुड़ी ने कहा कि समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक करने में फूले दंपति ने अपनी अहम भूमिका निभाई थी। जिसके बाद सावत्री बाई फूले को देश की पहली महिला शिक्षिका का गौरव प्राप्त हुआ था। महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए ज्योतिबा फुले व सावित्रीबाई फुले की शोभायात्रा निकाली गई।

इस मौके धर्मपाल जिलोवा, संत कुमार, उमरावसिंह तोगड़िया, रामस्वरूप, रामवतार मोखरिया, भुपेंद्र, मनिष, सुरेश लालोड़िया, मुकुंदराम सैनी, ओकारमल सैनी, श्रीराम सैनी, हरचंद सैनी, रोहिताश सैनी, सुबेदार कन्हैयालाल, कैप्टन नरेश यादव, नेयमुदीन, युसुफ खान, हाजी उमरदीन, हजारी लाल, रामस्वरूप सैनी, सुरेंद्र सैनी, रामजीलाल गुर्जर, रणवीर सैनी, मालाराम सैनी, कैलाश आर्य मनोज सैनी सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget