जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : झुंझुनू प्रगति संघ मुंबई द्वारा संचालित चूणा चौक रानी सती रोड स्थित आदर्श बाल निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 10 अप्रैल सोमवार को पीजी, एलकेजी, यूकेजी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए कोनवोकेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ ममता जालान थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय सचिव पीएल हलवाई ने की। सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प हार पहना कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
विद्यालय निदेशक डॉ अंशु लीला ने मुख्य अतिथि ममता जालान का माल्यार्पण कर एवं उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। विद्यालय सचिव परमेश्वर लाल हलवाई ने अपने स्वागत भाषण के माध्यम से पधारे हुए अभिभावकों एवं अतिथि डाक्टर ममता जालान का स्वागत किया एवं कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में अध्यापकों के साथ-साथ अभिभावकों को पूरा -पूरा ध्यान देना होगा । हम सभी का दायित्व है कि बच्चों की कोमल भावनाओं को समझते हुए प्यार, दुलार एवं अपनेपन से उनका पालन पोषण करें । आज की युवा पीढ़ी को मोबाइल की हानिकारक लत लग चुकी है जो कि उनके भविष्य के लिए खतरनाक है । अतः शुरु से ही हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि मोबाइल की जगह हम बच्चों को समय देना सीखे ताकि वह अकेलापन महसूस नहीं करें और उनमें संस्कार और सदाचार के भाव पनप सकें। मुख्य अतिथि ने भी अपने उद्बोधन के माध्यम से अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि जहां तक हो सके आप अपने बच्चों के साथ अधिक से अधिक समय व्यतीत करें ताकि बच्चा अपने आप को अकेला महसूस ना करें और गलत आदतों की तरफ आकर्षित ना हो।
पीजी की मदर टीचर ज्योति शर्मा ने भी बच्चों के साथ बिताए अपनी यादों को साझा किया। इस अवसर पर एलकेजी , यूकेजी के बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। अभिभावकों ने भी अपने विचार साझा किए। अध्यापिका भाग्यश्री ने पीजी कक्षा के बच्चों का रिजल्ट घोषित किया । विद्यालय प्रिंसिपल अनीता महमिया ने पधारे हुए अतिथि एवं अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि समय समय पर विद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर आप हमें हमेशा सकारात्मकता और ताजगी प्रदान करते रहे हैं। हर समय आपके सुझावों का स्वागत रहेगा । आप हमारे साथ ऐसे ही बने रहे ताकि हम हमेशा कुछ नया करने को प्रेरित होते रहे । बच्चों को हर सुख सुविधा के साथ आगे बढ़ाने हेतु मैनेजमेंट हमेशा तत्पर रहा है, रहेगा अतः आप निश्चिंत होकर अपने बच्चों के जीवन निर्माण की बागडोर एबीएन फैमिली को सौंपें। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक डॉ अंशु लीला ने भी सभी को धन्यवाद देते हुए समस्त नौनिहालों को उनके आगामी सत्र की नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम का संचालन पायल शर्मा एवं वंदना जालान ने किया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ भी उपस्थित रहा ।