झुंझुनूं-खेतड़ी : महिलाएं क्रमिक अनशन पर बैठीं:विप्र फाउंडेशन की युवा विंग और निजी शिक्षण संस्थान ने खेतड़ी जिला बनाओ संघर्ष समिति को दिया समर्थन

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी को जिला बनाओ संघर्ष समिति का उपखंड कार्यालय के सामने क्रमिक धरना अनशन 12वें दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर पूर्व पार्षद कांता देवी के नेतृत्व में महिलाओं ने अपना समर्थन दिया। क्रमिक अनशन पर सुशील कुमार, आशिष कुमार, विकास कुमार, दुर्गा प्रसाद, अरविन्द सिंह निर्वाण बैठे। डॉ. सोमदत भगत, धर्मेंद्र सिंह तोमर, दिनेश सोनगरा, नंदकिशोर चौकड़ीवाल, ईश्वर पांडे, निकेश पारीक, नागरमल, पवन शर्मा, कांता देवी, सरोज शर्मा, मोहनी देवी, सपना स्वामी, राजबाला, भतेरी देवी, मिश्री देवी, सुशीला देवी, हिमांशु सहित अधिक संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।

इस मांग को लेकर रविवार को कस्बे की दुकानें बंद रहेंगी। उधर, विप्र फाउंडेशन तहसील युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष निकेश पारीक व जिला अध्यक्ष निखिल शर्मा युवा जिला कार्यकारिणी ईश्वर पांडे ने प्रदीप सुरोलिया व वासुदेव तिवाड़ी के नेतृत्व में जिला बनाओ संघर्ष समिति खेतड़ी को समर्थन दिया है। जिसमे नंदकिशोर चोकड़ीवाला, विनोद शर्मा, संजय सुरोलिया, चिंटू सुरोलिया व निखिल पांडे, अंकुश शर्मा, पवन शर्मा, भवानी शंकर शर्मा, विशंभर शर्मा मौजूद रहे।

इसी प्रकार जिला खेतड़ी संघर्ष समिति को निजी शिक्षण संस्थान संघ ब्लॉक खेतड़ी ने खेतड़ी को जिला बनाने के लिए अपना सहमति पत्र प्रदान किया। सहमति पत्र प्रदान करते समय अध्यक्ष निजी शिक्षण संस्थान संघ ब्लॉक खेतड़ी से फतेह सिंह शेखावत, सचिव निजी शिक्षण संस्थान संघ ब्लॉक खेतड़ी से राजेंद्र सिंह यादव, अब्दुल गफ्फार, उम्मेदसिंह मान, जगमाल सिंह यादव बिलवा, दिलीप सिंह निरवान चिरानी, दिलीप सिंह जिंदड तथा अन्य स्कूल के संचालक एवं प्रबंधक निदेशक मौजूद रहे।

नीमकाथाना जिले से हटाकर झुंझुनूं में ही रखने की मांग

जसरापुर – नीमकाथाना से हटाओ झुंझुनूं में लगाओ संघर्ष समिति राजस्व ग्राम उतर पश्चिमी क्षेत्र खेतड़ी की ओर से ग्राम पंचायत मानोता जाटान, लोयल, चारावास, नंगली सलेदीसिंह, बड़ाऊ, रसूलपुर तथा 10 राजस्व ग्राम ढाणी बाढान, गोरधनपुरा, स्योलपुरा, सुंदरनगर, शिवनगर, चरणसिंहनगर, हरीनगर, कृष्णनगर, डाटानगढ़ के ग्रामीण कलेक्टर को ज्ञापन देंगे।

संघर्ष समिति के अध्यक्ष कामरेड रामचंद्र कुलहरी इन गांवों को किसी भी सूरत में नीमकाथाना से नहीं जोड़ा जावे। क्योंकि इनकी दूरी झुंझुनूं से दोगुनी है। कुलहरि ने कहा कि कलेक्टर को ज्ञापन देकर यह भी मांग की जाएगी कि चनाना में उप तहसील स्वीकृत करवा कर उक्त ग्राम पंचायतों को उसमें जोड़ा जावे। इसको लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा।

>
Pozega
25 ožu.
16°C
26 ožu.
15°C
27 ožu.
11°C
28 ožu.
10°C
29 ožu.
13°C
30 ožu.
11°C
31 ožu.
8°C
>
Pozega
25 ožu.
16°C
26 ožu.
15°C
27 ožu.
11°C
28 ožu.
10°C
29 ožu.
13°C
30 ožu.
11°C
31 ožu.
8°C
Weather for the Following Location: Pozega map, Croatia
Light
Dark