जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : झुंझुनूं एकेडमी के विद्यार्थियों ने सिल्वर जोन स्टेज-1 ओलम्पियाड में शानदार प्रदर्शन किया है। जानकारी देते हुए स्कूल निदेशक आकाश मोदी ने बताया कि सिल्वर जोन के स्टेज-1 के अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पियाड में झुंझुनूं एकेडमी के होनहारों ने 57 मेडल प्राप्त कर कीर्तिमान रचा है। उन्होंने कहा कि इन्टरनेशनल ओलम्पियाड ऑफ इंग्लिश लेंग्वेज, इन्टरनेशनल ओलम्पियाड ऑफ मैथमेटिक्स, इंटरनेशनल रीजनिंग एप्टीट्यूड ओलम्पियाड, इन्टरनेशनल ओलम्पियाड ऑफ साइंस तथा यूनिफाइड इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड में झुंझुनूं एकेडमी के विद्यार्थियों ने क्रमशः 25 गोल्ड, 17 सिल्वर और 15 ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त कर अपने माता-पिता व जिले का नाम रोशन किया है। इस शानदार उपलब्धि के लिए उन्होंने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। स्कूल प्राचार्य डॉ. रवि शंकर शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सिल्वर जोन ओलंपियाड के 2 लेवल होते हैं। लेवल -1 ओलम्पियाड में स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर लेवल – 2 ओलम्पियाड के लिए क्वालिफाई किया है। जो बहुत बड़ी उपलब्धि है। इतने मेडल एक साथ प्राप्त कर इन विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
इस अवसर पर मेडल विजेता विद्यार्थियों को सम्मान समारोह में जीवेम् चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी, मैनेजिंग डायरेक्टर नीरजा मोदी, डायरेक्टर आकाश मोदी, क्रिएटिव डायरेक्टर गरिमा मोदी, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, विज़्डम सिटी प्राचार्य डॉ. रविशंकर शर्मा, उप प्राचार्या सरोज सिंह, हैड-मिस्टेªस उमा शर्मा, प्रशासक कमलेश कुलहरि एवं सभी स्कूल स्टाफ सदस्यों ने मेडल एवं मालाएँ पहनाकर गरिमामय स्वागत किया तथा सभी ने मेडल विजेता विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की