झुंझुनूं-खेतड़ी(कॉलेहान) : खेतड़ी में हनुमानगढ़ी से निकाली शोभायात्रा:सर्वेश्वर मंदिर में गूंजे बजरंगबली के जयकारे, रातभर चले कार्यक्रम

झुंझुनूं-खेतड़ी(कॉलेहान) : हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष पर खेतड़ी में मंदिरों में भगवान बजरंगबली की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया। गुरुवार रात को कोलिहान के श्री सर्वेश्वर मंदिर में पंडित मनोज कुमार शर्मा के सानिध्य में हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं और बच्चों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर बजरंगबली की जय जय कार के नारे लगाए।

रातभर चला भजन कीर्तन का दौर

पंडित मनोज कुमार ने बताया कि केसीसी के कॉलेहान टाउनशिप में बने श्री सर्वेश्वर मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें हनुमान जी की विधिवत पूजा के बाद महाआरती कर देशी घी के लड्डू का भोग लगाया गया। महिलाओं ने करीब तीन घंटे तक भजन कीर्तन कर हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान मंदिर प्रांगण में बजरंगबली के जय जयकार के नारे गूंज उठे। पंडित मनोज कुमार ने बताया कि श्री सर्वेश्वर मंदिर में बजरंगबली के अलावा राधा-कृष्ण सीताराम, दुर्गा माता, शिव परिवार की प्रतिमाएं हैं, जिसमें नित्य पूजा पठन किया जाता है। शरद पूर्णिमा, दुर्गा पूजा, जन्माष्टमी, हनुमान जयंती सहित कई ऐसे पर्व है, जो धूमधाम से मनाए जाते हैं। यहां हजारों श्रद्धालु भगवान के दर्शन लाभ प्राप्त करते हैं।

शोभायात्रा में झांकियां रही आकर्षण का केंद्र
शोभायात्रा में झांकियां रही आकर्षण का केंद्र

हनुमानगढ़ी से निकाली शोभायात्रा

इसके अलावा खेतड़ी की ऐतिहासिक हनुमानगढ़ी से हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा निकाली गई। ठिकाने के समय से चली आ रही परंपरा के अनुसार निर्वहन किया गया। हनुमानगढ़ी मे खुदाई के दौरान हनुमानजी की प्रतिमा निकली थी, जिसके बाद से अखंड रामायण पाठ का आयोजन कर शोभायात्रा निकाली जाती है। शोभायात्रा में राम दरबार, शिव की सजीव झांकी मुख्य बाजार, सब्जी मंडी, अजीत अस्पताल रोड, पुलिस थाना, बस स्टैंड की परिक्रमा कर वापस हनुमानगढ़ी पहंची। ग्रामीणों की ओर से शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। इस मौके पर अनिल कुमार गुप्ता, पंडित आशीष शर्मा, मिट्ठू शर्मा, अभिषेक, सीताराम जाट, विजय कुमार, अजय सिंह, मनोहर लाल, धर्मेंद्र तोमर, अमरचंद शर्मा, सुधीर गुप्ता, नवल किशोर पारीक सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget