झुंझुनूं : योजना के लिये ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू:मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए 20 तक होंगे आवेदन

झुंझुनूं : मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए गुरुवार को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री टीकाराम जूली ने वर्चुअल रुप से योजना के नए पोर्टल का शुभारंभ किया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मोहम्मद अशफाक खान ने बताया कि इस योजना के तहत पहले 15 हजार विद्यार्थी शामिल होते थे।

राज्य सरकार ने इस वर्ष इनकी संख्या बढ़ाकर 30 हजार कर दी है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को समय पर कोचिंग हो सके। इसके लिए दो चरणों में आवेदन प्राप्त कर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों को समय पर प्रवेश मिल सके। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के लिए गुरुवार को ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है। जबकि दूसरे चरण के आवेदन मई या जून महीने में लेकर जुलाई महीने में मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। योजना के तहत सिविल सेवा आरएएस एंड एलाइड, मेडिकल या इंजीनियरिंग, क्लेट, सीए, सीएस सीएमए परीक्षाओं की कोचिंग संस्थाओं से तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को अन्य शहर से आकर कोचिंग करने पर आवास भोजन आदि के लिए 40 हजार रुपए प्रति वर्ष दिया जाता है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget