झुंझुनूं-सिंघाना : हनुमान जन्मोत्सव पर सर्व समाज ने निकाली शोभायात्रा:बजरंग बली को कस्बे का कराया भ्रमण, जगह-जगह पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना कस्बे में गुरुवार को सर्व समाज की ओर से हनुमान जयंती के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई। कस्बे के गोपीनाथ मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई निकली। इस दौरान ग्रामीणों की ओर से शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

बजरंग बली महाराज को कस्बे का कराया भ्रमण

प्रोफेसर राजकुमार शर्मा ने बताया कि सर्व समाज के द्वारा हनुमान जयंती के उपलक्ष में शोभायात्रा के माध्यम से बजरंग बली महाराज को कस्बे का भ्रमण करवाया गया। शोभायात्रा में शामिल ग्रामीणों ने हाथों में निशान लेकर यात्रा में शामिल हुए। हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकालने को लेकर दो दिन पहले ही सर्व समाज के लोगों की ओर से नवरंग वाला कुआं स्थित दुर्गा माता मंदिर में बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें सर्वसम्मति से हनुमान जयंती के उपलक्ष पर कस्बे में पैदल यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया था।

सुंदरकांड का पाठ कर प्रसाद का किया वितरण

कस्बे में श्री हनुमान जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। शोभायात्रा निकालने से पहले गोपीनाथ मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई। इसके बाद इस दौरान श्री गोपीनाथजी मंदिर से शोभा यात्रा शुरू कर कस्बे में शोभायात्रा निकाली गई। इसके अलावा शाम को रामायण सत्संग भवन परिसर में सुंदरकांड का पाठ कर प्रसाद वितरण भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होने से प्रत्येक व्यक्ति को सनातन धर्म संस्कृति की जानकारी उपलब्ध हो पाती है। इस प्रकार के कार्यक्रमों में सर्व समाज के प्रत्येक व्यक्ति को शामिल होकर अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हनुमान जयंती का त्योहार हिंदू धर्म में बहुत ही उत्साह पूर्वक मनाया जाता है।

सर्व समाज की ओर से हनुमान जयंती के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई।
सर्व समाज की ओर से हनुमान जयंती के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई।

युवाओं की ओर से शोभायात्रा के भव्य आयोजन को लेकर तैयारियों पर विशेष तैयारियां की गई। श्री गोपीनाथ मंदिर से शोभायात्रा शुरू होकर मुख्य बाजार, पोस्ट ऑफिस, पुरानी सब्जी मंडी, अस्पताल रोड, पुलिस थाने के सामने से होती हुई वापस मंदिर में पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों की ओर से जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर राजकुमार शर्मा, विकास शर्मा, जितेंद्र शर्मा, अनिल शर्मा, ब्रह्म प्रकाश शास्त्री, डॉ. सुरेंद्र शर्मा, अमर सिंह मीणा, विक्रम यादव, गुड्डू सिंधी, मनीष पांडे, सत्यनारायण टेलर, बबलू, वासूदेव शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget