जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : अंबेडकर भवन झुंझुनू में आवाम ग्रुप के सदस्यों द्वारा नो अप्रैल जिला मुख्यालय पर महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती एवम् अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर की रूपरेखा तय की गई तथा पोस्टर का विमोचन किया गया। डॉक्टर निमिष नेमीवाल एवम् सीताराम बास बुडाना ने संयुक्त रूप से बताया कि आवाम ग्रुप झुंझुनूं हर वर्ष अंबेडकर जयंती पर रक्तदान शिविर आयोजित करता है। इस बार फूले जयंती एवम् अंबेडकर जयंती पर सामूहिक रूप से जिला मुख्यालय पर गुढ़ा मोड़ पशु हॉस्पिटल के पास स्थित बहुजन विश्राम गृह झुंझुनूं में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। रक्तदान करने वाले आवाम रक्त वॉरियर्स को संस्थान का प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।
डॉक्टर कमल मीणा ने बताया कि रक्तदान न करने से रक्त गाढ़ा हो जाता है जिससे हृदय संबंधी कई बीमारियां हो जाती हैं। चिकित्सक की सलाह के अनुसार जो व्यक्ति रक्तदान करता है उसको हार्ट अटैक की समस्या नहीं आती है। इसलिए युवाओं को वर्ष में कम से कम 2 बार रक्तदान करना चाहिए जिससे शरीर में नए रक्त का निर्माण हो सके। सभी सदस्यों ने ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करवाने के लिए युवाओं को प्रेरित करने का संकल्प लिया।
इस दौरान राजेश बजाड़ सोटवारा, सुभाष डिग्रवाल, एसएफआई जिला अध्यक्ष पंकज गुर्जर, दिलीप मंडार, महेश मेघवाल, ओमप्रकाश भूरिया, अमित सिरोवा, घासीराम मीणा, कपिल चौपड़ा, प्यारेलाल आलडिया, किशनलाल कड़वासरा, मोतीलाल आलडिया, नरेंद्र कुमार, सुनीलरेप्सवाल, अनीश धायल, रूड सिंह,अनिल कुमार, प्रियांशु मंडार, शुभम तोगड़िया, संदीप मीणा, मोहित टंडन आदि उपस्थित रहें।