झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे के खेजड़ा की ढाणी में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 55 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। रक्तदान के दौरान यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की गई।
सभी का निभानी चाहिए सामाजिक भागीदारी-अनिल निजामपुरिया
शिविर के दौरान हास्य कलाकार अनिल निजामपुरिया ने कहा कि रक्त का दान करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य होता है। एक बूंद रक्त का दान कर किसी का जीवन बचाया जा सकता है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को आगे आकर सामाजिक कार्यों में भागीदारी निभानी चाहिए और आमजन के हित में अपना महत्वपूर्ण सहयोग देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों का पालन नहीं करने से आए दिन सैकड़ों युवा प्रदेश में सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं। युवाओं को सड़क हादसों के प्रति जागरूक होकर अन्य लोगों को भी जागरूक करना चाहिए। सड़क हादसों के कारण अकाल मृत्यु का शिकार होने वाले लोग परिवार के सदस्यों को भी गहरा जख्म दे रहे हैं। वहीं सरकार की ओर से भी यातायात के नियमों का पालन करवाने को लेकर सख्ती बरतनी चाहिए। शिविर में अलवर के सनशाइन ब्लड बैंक की टीम ने रक्त का संग्रहण किया। इस दौरान रक्तदान करने वाले लोगों को हेलमेट देकर सम्मानित किया गया किया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर गजेंद्र जलंद्रा, सुनील कुमार सैनी, पार्षद किशन कुमार, बसंत कुमार, एडवोकेट सुभाष कुमावत, संजय शास्त्री, राकेश गुर्जर, मुकेश प्रजापत, सोनू कुमावत, ओमप्रकाश, मनोहर लाल, दीपक कुमावत, सुंदरलाल कुमावत, रघुवीर प्रसाद, नेमीचंद, राधेश्याम समेत अनेक लोग मौजूद थे।