झुंझुनूं-सिंघाना : गोपीनाथजी मंदिर से निकाली जाएगी शोभायात्रा:सिंघाना में हनुमान जयंती को लेकर सर्व समाज की बैठक

झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना कस्बे के नवरंग वाला कुआं स्थित दुर्गा माता मंदिर में रविवार दोपहर बाद सर्व समाज की बैठक का आयोजन किया गया। शिक्षाविद एवं समाजसेवी नंदकिशोर शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में हनुमान जयंती को लेकर चर्चा करते हुए 6 अप्रैल को शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है।

बैठक को संबोधित करते हुए नंदकिशोर शर्मा ने कहा कि श्री हनुमान जन्मोत्सव 6 अप्रैल को बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान श्री गोपीनाथजी मंदिर सिंघाना से दोपहर 2:15 शोभा यात्रा शुरू कर कस्बे में शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके अलावा शाम को रामायण सत्संग भवन परिसर में सुंदरकांड का पाठ कर प्रसाद वितरण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होने से प्रत्येक व्यक्ति को सनातन धर्म संस्कृति की जानकारी उपलब्ध हो पाती है। इस प्रकार के कार्यक्रमों में सर्व समाज के प्रत्येक व्यक्ति को शामिल होकर अपनी भागीदारी निभानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि हनुमान जयंती का त्योहार हिंदू धर्म में बहुत ही उत्साह पूर्वक मनाया जाता है। हनुमान जयंती को लेकर युवाओं की ओर से सिंघाना से सालासर तक पदयात्रा भी निकाली जा रही है। युवाओं की ओर से निकाली जारी निशान ध्वज यात्रा को हनुमान जयंती के अवसर पर सालासर में बालाजी महाराज के मंदिर में निशान अर्पित किए जाएंगे। कस्बे में निकाली जाने वाली शोभायात्रा को लेकर युवाओं की अलग-अलग टीम बनाकर उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी गई है तथा प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आमजन से शोभायात्रा में भाग लेने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा।

शोभा यात्रा के भव्य आयोजन को लेकर तैयारियों पर लेकर चर्चा भी करते हुए आयोजन समिति को आवश्यक जिम्मेदारियां दी गई है।

इस दौरान बैठक में राजकुमार शर्मा, भाजपा नेता विकास शर्मा, जितेंद्र शर्मा, अनिल शर्मा, ब्रह्म प्रकाश शास्त्री, डॉ. सुरेंद्र शर्मा, अमर सिंह मीणा, विक्रम यादव, गुड्डू सिंधी, गुरुदयाल शर्मा, नरेश भारद्वाज, बंशीधर गुर्जर, अनिल पुरोहित, विनोद शर्मा, रूपचंद सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget