झुंझुनूं-खेतड़ी : छुट्टी नहीं देने पर बाबू ने जज को मारे थप्पड़:मजिस्ट्रेट को देख लेने की धमकी दी; कर्मचारी बोला- एप्लिकेशन फेंक दी

झुंझुनूं-खेतड़ी : छुट्‌टी नहीं देने पर बाबू की ओर से अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (ACJM) को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। मजिस्ट्रेट की ओर से रीडर के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इधर, मामले में पुलिस अफसर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। घटना झुंझुनूं के खेतड़ी कोर्ट की शुक्रवार शाम की है।

कोर्ट के बाबू राजमोहन और उनकी पत्नी। दोनों मामला दर्ज करवाने के लिए भटक रहे हैं।
कोर्ट के बाबू राजमोहन और उनकी पत्नी। दोनों मामला दर्ज करवाने के लिए भटक रहे हैं।

जानकारी के अनुसार खेतड़ी के ACJM रिंकु कुमार ने रीडर विनोद कुमार के माध्यम से थाने में रिपोर्ट दी। इसमें बताया- वह शुक्रवार शाम 4.10 बजे डाइस का काम निपटाकर अपने चैंबर में गए थे। इस दौरान कोर्ट में कार्यरत बाबू राजमोहन वहां आया और 4 से 6 अप्रैल तक की छुट्‌टी मांगी। ACJM ने राजमोहन से कहा कि डाइस का समय पूरा होने के बाद इस पर रिपोर्ट करवाकर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट में आरोप लगाए गए कि इतना कहते ही बाबू को गुस्सा आ गया। उसने ACJM को 5-6 थप्पड़ मार दिए और देख लेने की धमकी दी। साथ ही चैंबर में फाइलें बिखेर दी।

बाबू ने भी रिपोर्ट दी, लेकिन दर्ज नहीं की
इधर, मामले में बाबू राजमोहन का कहना है कि उसकी बेटी का एपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ था। इसके लिए उसे छुट्‌टी की जरूरत थी, लेकिन उसे मना कर दिया और उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया।

जब वह छुट्‌टी की एप्लिकेशन लेकर ACJM के चैंबर में गया, तो उन्होंने एप्लिकेशन फेंक दी। इसके बाद वह भी थाने में रिपोर्ट देने पहुंचा, लेकिन मामला तक दर्ज नहीं किया गया।

मामले में खेतड़ी डिप्टी हजारी लाल खटाना ने कहा कि ये कोर्ट का मामला है, हम इसमें कुछ नहीं कहेंगे। वहीं रीडर विनोद ने कहा कि मजिस्ट्रेट साहब से बात करें, मैं मामले में कुछ नहीं कह सकता हूं।

>
Pozega
29 ožu.
11°C
30 ožu.
14°C
31 ožu.
13°C
1 tra.
13°C
2 tra.
15°C
3 tra.
15°C
4 tra.
17°C
>
Pozega
29 ožu.
11°C
30 ožu.
14°C
31 ožu.
13°C
1 tra.
13°C
2 tra.
15°C
3 tra.
15°C
4 tra.
17°C
Weather for the Following Location: Pozega map, Croatia
Light
Dark