झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : खेतड़ी में मनाई कर्नल बैंसला की प्रथम पुण्यतिथि:प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि, कबड्डी में कॉपर की टीम ने नानूवाली बावड़ी टीम को हराया

झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : खेतड़ी नगर के नेहरू मैदान में शुक्रवार को कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा और खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान मनीषा गुर्जर, विशिष्ट अतिथि रामनिवास अवाना, चुन्नीलाल चनेजा, दयानंद ठेकेदार थे, जबकि अध्यक्षता हरिराम गुर्जर ने की।

बैंसला की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने गुर्जर समाज के मसीहा कर्नल किरोड़ी बैंसला की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इसके बाद 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद युवाओं की ओर से खेल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन कबड्डी का मैच नानूवाली बावड़ी व कॉपर की टीम के बीच खेला गया। जिसमें नानूवाली बावड़ी की टीम ने 25 अंक तो कॉपर की टीम ने 30 अंक हासिल किए। कॉपर की टीम ने 5 अंकों से नानूवाली बावड़ी को हराकर मैच को अपने नाम कर लिया।

बैंसला ने गुर्जर समाज को जगाने का किया काम- प्रधान

प्रधान मनीषा गुर्जर ने कहा कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने प्रदेश में गुर्जर समाज को जगाने का काम किया है, यह एक पुण्य का कार्य था। बैंसला ने गुर्जर समाज को विकास की गति देकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है, जिसे आज समाज प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की बदौलत आज समाज के युवा विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम कमा रहे हैं। कर्नल बैंसला समाज के लिए प्रेरणा स्रोत एवं महान महापुरुष बनकर उभरे हैं। ऐसे में समाज के प्रत्येक व्यक्ति को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए तथा समाज के विकास में भागीदारी निभानी चाहिए। इस दौरान 100 मीटर वृद्ध दौड़, 16 सौ मीटर युवा दौड़, वॉलीबॉल अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। जिसमें विजेता टीमों को नकद इनाम व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर भीम सिंह, अनिल दौराता, रतिराम डूमोली, संजय जिंदड, रामवीर सिंह, अमित ठोलिया, अशोक भरगड़, नरेश कुमार, सचिन जिंदड, शेर सिंह, जितेंद्र, सुमेर सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget