झुंझुनूं-खेतड़ी : जयपुर में 2 अप्रैल को होने वाली अनुसूचित जाति जनजाति की महापंचायत को लेकर शुक्रवार को अंबेडकर भवन टोडी महोल्ला में मेघवाल समाज की बैठक का आयोजन किया गया। ईश्वर सिंह मेघवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में समाज के लोगों से चर्चा कर अलग अलग जिम्मेदारी दी सौंपी गई।
अलग-अलग स्थानों से किया कूच
पार्षद गोकल चंद मेहरड़ा ने बताया कि समाज को जागरूक करने के लिए महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। महापंचायत में खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में छोटी बड़ी गाड़ियों से महापंचायत के लिए सुबह 6 बजे अलग-अलग स्थानों से कूच किया जाएगा।
ईश्वर सिंह मेघवाल ने कहा कि समाज की प्रगति के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आकर अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। समाज में जागरूकता लाने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होने से उसे आगे बढ़ने में गति मिलेगी। वहीं प्रत्येक व्यक्ति की विचारधारा को भी समाज के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज में अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को आगे लाकर उसे आगे बढ़ने में सहयोग करना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति की समाज के प्रति भागीदारी होने से ही समाज को विकास की धारा में आगे ले जाए जा सकता है।
आयोजन को सफल बनाने का किया आह्वान
महापंचायत को लेकर युवाओं की अलग-अलग टीमें बनाकर गांव व ढाणियों में भेजी जा रही हैं जो समाज के लोगों के साथ बैठक कर महापंचायत में भाग लेने का आह्वान किया जा रहा है। इस दौरान गांव में लोगों को पीले चावल देकर भी महापंचायत में भाग लेने के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है। वही प्रत्येक व्यक्ति को महापंचायत में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने का आह्वान भी किया जा रहा है।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर गोकल मेहरड़ा, रवि मरोडिया, भगत सिंह बेसरडा, रमेश मेघवाल मांदरी, जितेंद्र मेहरड़ा खेतड़ी, योगेश चनानिया, सुधीर बबेरवाल, विक्रम मेहरड़ा, अंकित नायक, साहिल नायक, संदीप मेघवाल,परद्युमन नायक, विपिन मेघवाल, गिरधारी कांटीवाल, आनंद पार्षद नगरपालिका खेतड़ी आदि मौजूद थे।