झुंझुनूं : निजी शिक्षण संस्थानों के अध्यापकों का अभिनंदन समारोह 2 अप्रैल 2023 को अग्रसेन सर्किल स्थित राजेन्द्र भाम्बू के आवास पर होगा कार्यक्रम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र के निजी शिक्षण संस्थानों के अध्यापकों का अभिनंदन समारोह रविवार, 2 अप्रैल 2023 को प्रातः 9:15 बजे अग्रसेन स्थित राजेंद्र भाम्बू के आवास पर आयोजित किया जाएगा। डॉ अर्जुनदास महाराज, महामंडलेश्वर दादू द्वारा बगड़ के सानिध्य में होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जोधपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ लोकेश शेखावत होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेजेटी संस्कार केंद्र के संस्थापक रमाकांत टीबड़ेवाल करेंगे । मुख्य वक्ता के रूप में जेजेटी संस्कार केंद्र की मुख्य सलाहकार डॉ प्रियंका टीबडेवाल रहेंगी । पूर्व संयुक्त निदेशक शिक्षा हरिराम महण, पूर्व विधायक डॉ मूलसिंह शेखावत, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी देवकरण सिंह एवं मोरारका कॉलेज के प्रोफेसर इरशाद अहमद कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे।

राजेंद्र भाम्बू ने कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि शिक्षक और शिक्षा को प्राथमिकता देने वाले समाज हमेशा अग्रणी रहते हैं , इसलिए बड़े दिनों की इच्छा थी कि इस तरह का कार्यक्रम कर शिक्षकों को सम्मानित किया जाए। इस अवसर पर भाम्बू ने निजी शिक्षण संस्थानों के अध्यापक-अध्यापिकाओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आग्रह किया।

कार्यक्रम के दौरान जेजेटी संस्कार केंद्र की तरफ से देश में खोए संस्कारों की पुनर्स्थापना हेतु रचनात्मक प्रस्तुति दी जाएगी। उद्घोषक मूलचंद झाझड़िया ने कहा कि विधानसभा झुंझुनू के सैकड़ों स्कूलों के हजारों अध्यापक-अध्यापिकाएं कार्यक्रम में शामिल होंगे । कार्यक्रम को लेकर झुंझुनूं अंचल के लोगों में बड़ा उत्साह दिखाई दे रहा है ।

Web sitesi için Hava Tahmini widget