झुंझुनूं : गोबर से केंचुआ खाद (वर्मीकम्पोस्ट) बनाने पर प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : सिरियासर कलां स्थित पशु विज्ञान केंद्र द्वारा पशुओं के गोबर से केंचुआ खाद बनाने पर मंगलवार को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि वर्मीकंपोस्ट से भूमि की संरचना में सुधार, जल धारण क्षमता में वृद्धि, भूमि को रासायनिक उर्वरकों की मार से बचाया जा सकता है। उन्होंने फसलों की पैदावार बढ़ने के बारे में बताया साथ ही जैविक खेती करने की सलाह दी। केंद्र के डॉ. विनय कुमार ने केंचुआ खाद बनाने की विभिन्न विधियों- पात्र विधि तथा सतही विधि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए खाद की रासायनिक संरचना के बारे में बताया और वर्मीकंपोस्ट की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget